Shahrukh Khan net worth 2025-26 – शाहरुख खान के पास कुल कितनी संपत्ति है

Shahrukh Khan net worth 2025-26: शाहरुख ख़ान बॉलीवुड दुनिया के बड़े सितारे हैं, जिनका जन्म नई दिल्ली में 2 नवंबर गुनी 1965 में हुआ था। इनकी ज़्यादातर आय बॉलीवुड फ़िल्मों से होती है, क्योंकि शाहरुख़ ख़ान एक फ़िल्म बनाने के लिए 45 करोड़ रुपये का चार्ज करते हैं। साथ ही शाहरुख़ ख़ान ने ख़ुद के व्यावसायिक उपक्रम खोल रखे हैं जिनमें फ़िल्म निर्माण कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और IPL टीम कोलकाता, नाइट राइडर्स शामिल है।

इन सब से मिलकर शाहरुख ख़ान ने आज तक कुल संपत्ति ₹7300 करोड़ रुपये कमा रखे हैं। शाहरुख ख़ान जितने स्मार्ट हीरो है उतने ही बॉलीवुड के अमीरजादे है, किंग ख़ान अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन के करोड़ों रुपया चार्ज करते हैं। ShahRukh Khan पिताजी ताज मोहम्मद ख़ान पहले से इतने अमीर थे की शाहरुख़ ख़ान को कभी ग़रीबी का एहसास नहीं होने दिया।

शाहरुख़ ख़ान की माताजी का नाम लतिफ फातिमा ख़ान और किंग ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान है और इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं जिनका नाम आर्यन ख़ान (बेटा) सुहाना ख़ान (बेटी) अबराम ख़ान (बेटा) यह तीनों अभी अपने परिवार के साथ रहते हैं।

Shahrukh Khan IPL से कितना कमाते हैं?

शाहरुख ख़ान अपनी क्रिकेट टीम से हर साल टोटल 250-300 करोड़ रुपये कमाते हैं जिनमें से सौ करोड़ का ख़र्चे खिलाड़ियों को ख़रीदने में और मैनेजमेंट पर खर्च किया जाता है, उसके बाद 55 पर्सेंट कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया जाता है बाक़ी बचा पैसा शाहरुख़ ख़ान को इस हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख ख़ान एक IPL मैच से 80-100 करोड़ रुपये कमाते हैं।

ShahRukh Khan Net worth: बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान आज के समय में विश्व के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं। पिछले साल शाहरुख़ ख़ान की कुल संपत्ति में 1000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, आज के समय में कुल संपत्ति शाहरुख़ ख़ान की 7300 करोड़ रुपये है। इन्होंने टॉम क्रूज को पीछे छोड़कर विश्व के चौथे नंबर का पायदान हासिल किया है।

अब शाहरुख़ ख़ान के आगे केवल तीन सितारे हैं जो की बेन जॉनसन, टायलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड हैं। इन सब सितारों को पीछे छोड़ने का लक्ष्य शाहरुख़ ख़ान जल्द ही पूरा कर देंगे।

ShahRukh Khan source of income

अभिनेता शाहरुख खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। इनके साथ जूही चावला की पार्टनरशिप भी शामिल है। वहीं शाहरुख़ ख़ान रेड चिलीज नामक फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं जिसके अंतर्गत कई बड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख़ ख़ान वीएफएक्स स्टूडियो भी चलाते हैं जो कि हमारे भारत में बॉलीवुड और अन्य फ़िल्मों में विएफएक्स का भी काम करते है।

इस हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख खान फ़िल्मों से भले ही कमाई न कर पाए लेकिन अन्य स्रोतों से कमाई जारी रहती है। और किंग खान गल्फ देशों में भी अपनी लोकप्रियता लेकर बैठे हैं इसके चलते दुबई, कतर और सऊदी जैसे अरब देशों से भी ब्रांड विज्ञापन मिलते रहते हैं।

शाहरुख खान के पास कितनी कारें और क़ीमत क्या है

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज विश्व में सबसे अमीर अभिनेताओं में से चौथे नंबर पर है इनको लग्ज़री कारों का शौख है। जो कुछ इस प्रकार है:

Company Model Price
BMW7 series1.50 crore
BMW6 series1.20 crore
Rolls-Royce Sleek SUV10 Crore
Mercedes Benz 431.2 Crore
Range Rover SPORT2.1 Crore
Mercedes Maybach S-Class 2 crore
Audi A61 crore
Toyotaland cruiser, Prado92 lakh
Rolls-Roycephantom Drophead6 crore

इनके अलावा भी कुछ कारें और मोटरसाइकिलें जिनकी क़ीमत लाखों करोड़ों में है।

शाहरुख खान के घर की क़ीमत: शाहरुख़ ख़ान का सबसे पहला प्रसिद्ध घर मुंबई के बांद्रा शहर में स्थित जिसका नाम मन्नत है इसकी क़ीमत क़रीबन 200 करोड़ रुपये से अधिक है। जालसा: यह शाहरुख ख़ान का दूसरा घर भी मुंबई में जुहू के पास स्थित है इसकी क़ीमत लगभग सौ करोड़ रुपये बतायी जाती है। दुबई घर: शाहरुख़ ख़ान के दो घर दुबई शहर में भी स्थित है। पाम जुमेराह घर जिसकी क़ीमत 20 करोड़ से अधिक है। बुर्ज ख़लीफ़ा: विश्व की सबसे ऊँची इमारत में शाहरुख़ ख़ान का घर है जिसकी क़ीमत 50 करोड़ रुपये बतायी जाती है।

लंदन: शाहरुख़ ख़ान के दो अन्य घर लंदन में हैं जिनकी क़ीमत 50 करोड़ और 100 करोड़ है। अलीबाग: एक घर शाहरुख़ ख़ान ने अलीबाग में भी ले रखा है इसकी क़ीमत लगभग 20 करोड़ रुपया है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *