Pm Kisan Yojana 17Th किस्त हुई जारी, जल्द ही देखो ऑनलाइन

Pm Kisan Yojana 17Th किस्त हुई जारी

भारत के सभी किसानों को इंतज़ार था Pm Kisan Yojana की 17Th किस्त का जो अब जाकर समाप्त हुआ है PM Kisan Yojana के तहत अब तक भारत के किसान भाइयों को दो दो हज़ार रुपया करके 16 किस्त आ चुकी है। लेकिन अब जल्द ही आपको मिलेगी 17Th किस्त PM किसान योजना को लेकर है एक अपडेट निकलकर सामने आयी है जिसमें अगली किस्त की तारीख़ बतायी गई है अब जिन्होंने पहले से ही KYC करवा रखी है उनके खाते में यह 17 वीं किस्त आ जाएगी, और जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवा रखी है उनको हम ई-केवाईसी करना भी बता देंगे।

Pm Kisan Yojana 17Th installment Update

Pm Kisan Yojana 17Th installment को रोका गया था लोक सभा चुनाव की वजह से जैसे ही लोक सभा चुनाव पूरे हुए और हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ समारोह करके फ़्री होते ही सबसे बड़ी घोषणा हमारे देश के किसान भाइयों के लिए जारी की, एक तो बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आयी है कि अब किसान भाइयों के खाते में साल के छह हज़ार रुपया नहीं बल्कि 8000 रुपया सालाना आएंगे।

और साथ ही बताया कि 17 वीं किश्त किसानों के खाते में 18 जून को भेज दी जाएगी। पहले चार महीने से 2 हज़ार रुपया की एक किस्त आती थी लेकिन अब Pm Kisan Yojana के तहत हर तीन महीने से किसान के खाते में किस्ते पहुँचाई जाएगी। 17Th installment को लेकर केन्द्र सरकार जोरों शोरों से तैयारी पर लग चुकी है। भारत में करोड़ों किसानों के खाते में ये किस्त भेजी जाएगी वह भी एक ही तारीख़ को।

पी.एम. किसान योजना की 17वीं किस्त के पात्रता

पी.एम. किसान योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की 17वीं किस्त जो की 18 जून 2024 किसानों को प्राप्त हो जाएगी।इस योजना का पूरा नाम है पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना इस मैं केवल भारतीय नागरिक ही शामिल हो सकता है, और उस नागरिक के सम्बंध खेतीबाड़ी से जुड़े होने चाहिए यानी की यह योजना केवल किसानों के लिए बनायी गई हैं। इस योजना का उद्देश्य ये था कि भारत देश के किसान भाइयों को खेतीबाड़ी में आर्थिक मदद की जाए।

2000 रुपये की क़िस्त से किसान बीज ख़रीद सकता है अपने खेत में हल चलवा सकता है मज़दूरों को पैसा दे सकता है आदि के काम में ले सकता हैं। PM किसान सम्मान निधि योजना को हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने 24 फ़रवरी 2019 को शुरू की थी। इस योजना के द्वारा किसानों के खाते में डायरेक्टर पैसा आता है जिससे हमारे किसान भाइयों की राशि में कोई हेरा-फेरी नहीं होती।

PM किसान योजना की 17वीं किस्त कैसे चेक करें
  • पी.एम किसान योजना 17वीं किस्त चेक करने के लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • अब आपको राइट साइड में कॉर्नर पर फार्मर नाम दिखाई देगा।
  • अब आपको Beneficiary नाम दिखाई देगा, तो उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, गाँव, वह वार्ड नंबर, सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको ऊपर गेट रिपोर्ट विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसके माध्यम से एक नया पेज खुलेगा, उसमें सभी की नाम सूची सामने आएगी तो लाभार्थी इस तरीक़े से अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकता है।
Pm Kisan Yojana ki e-KYC Kaise Kare
  1. ऑफ़लाइन तो सबसे पहले तो आप ई मित्र पर जाकर करवा सकते हैं।
  2. ऑनलाइन आ-केवाईसी करने के लिए आपको HTTPS://Pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Pm Kisan Yojana

3. आपके सामने ई-केवाईसी का एक विकल्प दिखाई देगा।

4. अब आपके सामने एक आधार का विकल्प आएगा उसमें अपने आधार कार्ड के 16 अंकों वाले नंबर लगाने है।

5. आधार कार्ड नंबर लगाते ही सारी इंफोर्मेशन सामने आ जाएगी और OTP के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन जॉब कार्ड बनाकर करो सरकारी नौकरी

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *