Xiaomi 14 CiVi Ki Price Kya Hai: Xiaomi स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में आयी गिरावट

Xiaomi 14 Civi Ki Price Kya Hai

नमस्कार दोस्तों हाल ही में Xiaomi ने 14 सीरीज़ में नए फ़ीचर के साथ CiVi भारत के मार्केट में उतारा गया है। जो कि कैमरा क्वालिटी को लेकर काफ़ी चर्चा में है। Xiaomi कम्पनी इस Device को कैमरा-केंद्रित स्मार्टफ़ोन के रूप में बता रही हैं। जिसमें Civi मतलब “Cinematic vision” शामिल हैं। इस इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 8GB + 256 के लिए ₹39,999 रखी गई हैं वही हम बात करें 12GB + 512GB वाले स्मार्टफ़ोन की तो कंपनी ने क़ीमत रखी हैं ₹ 44,999 जो कि यह मॉडल अपने भारत में लॉन्च किया गया 12 जून 2024 को। जबकि कुछ ही दिनों बाद flipkart और Amazon पर रेट गिरती हुई दिखाई दी।

इस वेरिएंट में थोड़ी सी बैटरी की शिकायत बतायी जा रही है बाक़ी ये हैं स्मार्टफ़ोन गेमिंग के मामले में बहुत ही धमाकेदार Performance करता है। वही हम बात करेंगे कैमरे की तो कैमरे को लेकर लोगों ने काफ़ी अच्छी रेटिंग दी है और बताया है कि ये जो “Civi” Cinematic mode आया है इसने तो कमाल ही कर दिया। सोशल मीडिया के ज़माने में यदि एक फोन में कैमरा अच्छा मिल जाए तो व्यक्ति को और क्या चाहिए फिर।

Xiaomi 14 Civi ki Design

Xiaomi का 14 Civi तीन बेहद ख़ूबसूरत रंगो एक आधुनिक डिजाइन का स्मार्टफ़ोन आपका ध्यान अपनी ओर खींचता है। वही हम बात करें Look की तो एक प्रीमियम बॉडी के साथ लॉन्च किया हैं। यदि आपके बजट में ये डिवाइस फ़िट बैठता है तो इसकी फ़ोटो देखकर आप ज़रूर विचार बनाएंगे।

कैमरे की डिज़ाइन को मद्देनज़र रखते हुए बनाया गया है और साथ ही में कलर को लेकर Xiaomi कम्पनी ने बहुत अच्छा काम किया हैं। जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं। बॉडी एक पावरफुल मैटेरियल से बनायी गई है जो हाथ से गिरने के बाद भी Xiaomi 14 Civi को ज़्यादा नुक़सान नहीं पहुँचाने देती।

Xiaomi 14 Civi Price in india

  1. Xiaomi 14 Civi 8+256GB की Amazon Price 38,999
  2. Xiaomi 14 Civi 12GB Ram And 512 Rom की Amazon Price 43,999
  3. HDFC Credit Card Discount के साथ Price 8+256GB की Price 35,000
  4. HDFC Credit Card Discount के साथ 12GB + 512GB Device की क़ीमत ₹ 40,000
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफ़ोन की ख़ास बात क्या है
  • यह स्मार्टफ़ोन Xiaomi के Hyper OS पर काम करता हैं।
  • Snapdragon 8s Gen 3 का चिपसेट लगाया गया हैं।
  • और इसमें गुणा 4 सुपर-कौर ISP-18-बिट तकनीक शामिल हैं
  • 67W का सुपरफास्ट टर्बो चार्जर दिया गया हैं।
  • बैटरी 4700mAH की दी गई है।
  • 12GB + 512GB Rom के साथ आता हैं।
  • 50MP प्राइमरी OIS पीछे का कैमरा
  • 32MP Ultrawide & 32MP Normal Selfie कैमरा
  • Widevine L1 Support
Xiaomi 14 Civi Battery Performance

कम्पनी Xiaomi के द्वारा लगायी गई Xiaomi 14 Civi में बैटरी है 4700mAH जो की एक बार चार्ज करने के बाद यूज़र के हाथ में एक दिन से अधिक चलती हैं। Xiaomi कंपनी ने बताया है कि वे इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी चार साल Use करने बाद भी 80% तक बची रहेगी।

कम्पनी ने डिवाइस के साथ 67W टर्बो चार्जर दिया है जो की स्मार्ट फोन को Fast चार्ज कर देता है, मानकर चलो 15 बीस मिनट में 50-60% चार्ज कर देगा, वहीं हम पुल चार्ज की बात करें तो 30-35 मिनट में 100% आपके डिवाइस को चार्ज कर देगा। जो की एक सुपरफास्ट चार्जर की गिनती में आता है।

Xiaomi 14 Civi All Colours

Xiaomi 14 Civi मैं इन तीन अलग अलग रंगों में नज़र आएगा। पहला कलर ग्रीन ओर दूसरा कलर ब्लू फिर ब्लैक यह तीनों रंग आपको एक चमक दमक के साथ मिलेंगे। सबसे ज़्यादा ब्लू कलर लोगों को पसंद आ रहा है Xiaomi 14 Civi Best Colour Quality

PoCo का गेमिंग मैं धमाकेदार स्मार्टफ़ोन है

Leave a Comment