Did Aliens Really Come To Earth: क्या सच में धरती पर एलियन आया था

Did Aliens Really Come To Earth: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें “सोने की चिडिया” हमारे भारत देश की धरती पर एलियन का प्रवेश बताया जा रहा है। यह वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक गोल-गोल छाता दिखाई दे रहा है, छाता देखने में डामोजी का लग रहा है जिन्होंने अपने एक हाथ से खेजड़ी को उखाड़ दिया था, जो वायरल न्यूज में एलियन का छाता बताया जा रहा है उसके नीचे आज के समय के लोग 20-30 आराम से खड़े हो सकते हैं उनको न ही तो धूप लगेगी ना ही उनको बारिश से भीगना पड़ेगा।

एलियन जिस छाता को लेकर भारत की धरती पर आया था उस छाता को देखने के लिए भारी मात्रा में भीड़ जमा हो रही है, और ऑपरेशन करने वाले भी दिखाई दे रहे हैं। अब इतना बड़ा अजीबो ग़रीब दिखने वाला छाता जिसके साथ काफी लोगों की तस्वीरें जुड़ी है, इस बात को देखते हुए भारत के लोगबाग सच्चाई जानने के लिए बेताब है।

एलियन होता क्या है: जिसे हिंदी में परग्रही जीव कहा जाता है एलियन जीवन रूप है जो पृथ्वी से बहार कोई अलग ही ग्रह पर या अंतरिक्ष में रहता है। दुनिया भर के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने एलियन के अस्तित्व को लेकर कई प्रकार के अध्ययन किए हैं, लेकिन इसका कोई ठोस प्रमाण अभी तक किसी भी मनुष्य को नहीं मिला है। हालाँकि सोशल मीडिया पर चल रही अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से एलियन हमेशा चर्चा में रहता है।

Alien Rumor: जो सोशल मीडिया पर वीडियो और फ़ोटो वायरल हो रही है, उसमें राजस्थान के नागौर ज़िले में एलियन उतरने का दावा किया जा रहा है। एलियन वीडियो: समझदार और आप जैसे पढ़े लिखे लोग यह बोल रहे हैं कि यह वीडियो और तस्वीरें या तो संपादित है या फिर किसी कोई फ़िल्म का लिया गया सीन है। वैज्ञानिक: भारतीय वैज्ञानिकों ने अभी तक एलियन जैसी कोई भी घटना की पुष्टि नहीं की है। प्रशासन: नागौर ज़िले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और फोटो को लेकर अफवाह सोशल मीडिया पर लोग-बाग बिना किसी प्रमाण के फैला रहे हैं।

NOT– सोशल मीडिया पर एलियन को लेकर दिन प्रतिदिन ख़बरें वायरल होती रहती है ऐसी ख़बरों की पुष्टि होने से पहले कोई भी वीडियों एक दूसरे को शेयर नहीं करना चाहिए। आपको अपना कीमती समय अपने जीवन को अच्छा बनाने में लगाना है, ना कि ऐसी झूठी ख़बरों के पीछे लगाना है।

Leave a Comment