Vivo Y300 Plus 5G: विवो का धमाकेदार फोन आ गया है, देखें पूरी जानकारी

Taujinews: Vivo Mobile कंपनी ने फ़िलहाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वो भी अपनी ‘Y’ Series सीरीज में और 3D Curved डिस्पले में और इस मोबाइल ने पूरे मार्केट में शानदार दुम मचाकर रखी है। ये मोबाइल 25 हजार के अन्दर अन्दर हैं।

Best Phone Under 25000

(Under 25000) तो चलिए जानते है इस मोबाइल की कीमत और इसकी खासियत। #VivoY300Plus5G

Vivo Y300 Plus 5G

Vivo Y300 Plus 5G Price:

  • 8GB +128GB – 23,999/

Vivo Y300 Plus 5G Colour:

  • Silk Black
  • Silk Green

Full Specification:

ModelVivo Y300 Plus 5G
Processor Qualcomm Snapdragon 695
Display Size 6.78 inch (17.22cm)
Display Type AMOLED (Curved Display)
Rear Camera 50MP + 2MP
Front Camera 32MP
Battery 5000mAh
Charging 44W Fast Charging
RAM8GB + 8Gb Extended RAM
Storage128GB
Fingerprint In-display sensor
Operating System Funtouch OS 14
Refresh Rate 120Hz
CPUOcta Core
  • Processor:

Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 695 का बेस्ट प्रोसेसर लगाया गया हैं। और इसमें CPU Octa-core का इस्तेमाल किया है। और ग्राफिक्स एड्रीनो 619 का उपयोग किया है, फेब्रीकेशन 6nm का इस्तेमाल किया है। और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का दिया गया हैं।

  • Display:

Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में Segment’s Slimmest 3D Curved Display दी गई है। जिसकी साइज 6.78 इंच (17.22cm) की है। और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की है। स्क्रीन ब्राइटनेस 1300nits की है। और ये डिसप्ले made of 3D forest Glass से बना हुआ है।

  • Battery:

Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh की लार्ज कैपेसिटी वाली high Density की बैटरी दी गई है और स्मार्ट चार्जिंग इंजन भी दिया गया हैं। और 44W Fast Charger दिया गया हैं।

  • Vivo Y300 Plus Storage:

Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में आपको 128GB स्टोरेज दिया जाएगा और 8GB RAM और इसके अलावा 8GB Extended RAM भी मिलेगा जिसकी RAM टाइप LPDDR4X की होगी और ROM टाइप UFS 2.2 का होगा।

  • Camera:

Rear Camera – Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल मैं आपको फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 50MP मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर दिया है और सेकेंडरी कैमरा में 2MP मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर दिया है और रियर फ्लैश, ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी साथ दिया है Front Camera – सेल्फी के लिए 32MP मेगापिक्सल f/2.45 अपर्चर दिया गया है।

  • Fingerprint:

Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए इसमें In-display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं और साथ ही फेस डिटेक्शन अनलॉक सिस्टम भी दिया है।

SAR Values

  • Head Sar – 0.95 W/kg
  • Body – worn SAR – 0 91 W/kg

Country Of Origin

  • India

In the Box

  • Phone
  • USB Data Cable
  • Charger
  • Sim Ejector Tool
  • Phone Case
  • Protective Film
  • User Guide
  • Warranty Card

Leave a Comment