Vivo Y300 5G: Best Phone Under 25000

Vivo Y300 5G: Taujinews में हम आपको आज बताएंगे कि 20000 से 25000 के बीच में कौनसा मोबाइल खरीदना आपके लिए सबसे अच्छा होगा। हम लोग आज कल स्मार्टफोन लेने जाते है तो मोबाइल का लूक और उसका कैमरा देखते हैं कैसा है। मोबाइल में जिस चीज को देखना चाहिए उसको हम अनदेखा कर देते है फिर थोड़े दिन बाद हमारा मोबाईल हैंग होने लगता है तो चलिए हम आपको बताएंगे Vivo ka Y सीरीज का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन। #VivoYseries #VivoY300 #ItsMyStyle

Vivo Y300 5G .

Vivo Y300 5G Price :

RAMRomPrice
8GB128GB21,999/
8GB256GB23,999/

Vivo Y300 5G Colour Options :

  1. Emerald Green
  2. Phantom Purple
  3. Titanium Silver
  • Full Details :
ModalVivo Y300 5G
ProcessorQualcomm Snapdragon 4Gen 2
RAM8GB
Storage128GB | 256GB
Display6.67 inch (16.94cm)
Battery5000mAh
Charging80W Fast Charging
Camera Rear50MP + 2MP
Camera Front32MP HD
Operating SystemFuntouch OS 14
FingerprintIn-Display
Display TypeAMOLED
Refresh Rate120Hz
WaterproofYes, Water Resistant IP 64
AudioDual Stereo Speaker 300% volume
  • Camera :

Vivo Y300 5G मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए पीछे का कैमरा Rear Cemera 50MP मेगापिक्सल के साथ Sony IMX882 sensor with f/1.79 अपर्चर साथ दिया गया हैं। सेकेंडरी कैमरा 2MP f/2.4 अपर्चर और boken मॉड साथ में है। सेल्फी के लिए आगे की और Front Camera 32MP मेगापिक्सल है। पीछे AI Aura light भी साथ दिया है। और Dual LED flash दी गई हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स भी दिया गया है।

  • Processor :

Vivo Y300 5G मोबाईल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का उपयोग किया गया है। और मेमोर बूस्टर, सीमलेस मल्टीटास्किंग साथ दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का एंड्रॉयड सिस्टम दिया हुआ है।

  • Display :

Vivo Y300 5G मोबाईल में डिसप्ले साइज 6.67 इंच (16.94cm) का फुल AMOLED डिसप्ले साइज दिया गया हैं। और इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz का उपयोग किया गया हैं। स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400×1080 का दिया है। पंच होल डिसप्ले स्टाइल में दिया गया हैं।

  • Battery :

Vivo Y300 5G मोबाईल में लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई हैं और साथ में 80W Fast Charging type -C का साथ में दिया हुआ है। जिसमें स्मार्ट चार्जिंग इंजन 2.0 और बैटरी ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग है। 80% मोबाइल चार्ज 30 मिनट में हो जाता हैं।

  • Fingerprint :

Vivo Y300 5G मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट In-Display fingerprint दिया हुआ है और साथ में फेस अनलॉक का भी सिस्टम दिया है।

यह भी पढ़े – Best Phone Under 15,000/-

Leave a Comment