Vivo T3 Pro 5G: Best Phone Under 25000

नमस्ते दोस्तो TaujiNews लेकर आई है आज आपके लिए सबसे बढ़िया Vivo स्मार्टफोन वो भी हमारे बजट में और बढ़िया क्वालिटी के साथ Vivo मोबाइल कंपनी ने फ़िलहाल ही में अपना नया T series स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिस मॉडल का नाम Vivo T3 Pro 5G

GetSetTurbo VivoTserias Vivoindia

  • Vivo T3 Pro Price24,999/

Vivo T3 Pro 5G Colour Options :

  1. Sandstone Orange
  2. Emerald Green

Vivo T3 Pro 5G Variant :

  • 8 GB + 128 GB
  • 8 GB + 256 GB
  • Specifications :
ModalVivo T3 Pro 5G
Processor Snapdragon 7 Gen 3
Camera Rear 50MP + 8MP
Camera Front 16MP f/2.45
Ram8 GB
Expandable Ram8 GB
Battery 5500mAh
Charging 80W Flash Charge
Display Size 6.77 Inch
Refresh Rate 120Hz
Fingerprint Yes, In-Display
Operating System Funtouch OS 14
Display Type 3D Curved AMOLED Display
Audio Dual Stereo Speaker
Peak Brightness 4500 nits
Other features AI Erase
  • Display :

Vivo T3 Pro 5G मोबाइल में डिसले साइज 6.77 इंच दिया गया हैं जिसमें 3D Curved AMOLED डिसप्ले का उपयोग किया गया है। जिसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट है और पीक ब्राइटनेस 4500 nits दी गई है। 2392×1080 स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया है। इसमें गेमिंग के लिए Dual 10x सुपर टच कंट्रोल फीचर्स दिए गए है।

  • Processor :

Vivo T3 Pro 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया है। जिसमें TSMC 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का इस्तेमाल किया है।

  • Camera :

Vivo T3 Pro में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है Rear Camera 50MP मेगापिक्सल f/1.79 अपर्चर साथ दिया गया है।जिसमें Sony IMX882 OIS कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी लगा हुआ है। जिसमें ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स है साथ उपयोग किया गया है। सेल्फी के लिए Front Camera 8MP मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर दिया जाएगा है।

  • Battery :

Vivo T3 Pro 5G मोबाइल में लॉन्ग लाइफ बैटरी परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5500mAh कि बैटरी दी गई हैं वो भी Li-ion Battery के साथ है। जिसका वीडियो प्लेबैक 27.51 घंटे है लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप है। और इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 80W Flash Charge फ्लैश चार्जिंग साथ दिया हुआ है जो सिर्फ 47 मिनट में मोबाइल बैटरी को फुल चार्जिंग कर सकता हैं।

  • Memory :

VivoT3 Pro 5G मोबाईल में RAM 8GB का उपयोग किया गया है जिसके साथ ही 8जीबी एक्सपेंडेबल RAM भी दिया हुआ हैं। और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 2 ऑप्शन मिलेगा जिसमें 128GB और 256GB दिया जाएगा।

  • Other features :

Vivo T3 Pro 5Gमोबाइल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर In-display दिया हुआ है और face unlock भी साथ में है। और इसमें AI Erase feature और साथ दिया है। ऑडियो फीचर की बात करे तो इसमें Dual Stereo Speaker लगा है जो वॉल्यूम को 300% तक बूस्टर कर सकता हैं। साथ ही 8 AI Sound इफेक्ट दिया है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *