Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली कितनी प्रॉपर्टी के मालिक है? मैच के अलावा क्या करते हैं, जानिए

Virat Kohli Net worth: विराट कोहली भारत क्रिकेट टीम के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं, यह वर्तमान समय में दुनियाभर के क्रिकेटरों में सबसे ज़्यादा प्रॉपर्टी वालों में से एक हैं। Virat Kohli देश दुनिया में कोई सेलिब्रिटी से कम नहीं क्योंकि इनकी Net Worth करीबन “1050 करोड़” इंडियन रुपए है। इनमें से ज़्यादातर कमाई विराट कोहली क्रिकेट मैच के माध्यम से ही करते हैं, इसके अलावा इनके सोशल मीडिया Accounts पर ज़्यादातर Sponsor मिलते रहते हैं।

हमारी न्यूज के मुताबिक विराट कोहली अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक AD लगाने के करोड़ों रुपए भुगतान करते हैं। लेकिन कोहली अपने सोशल मीडिया पर कभी ज़्यादा एक्टिव नहीं दिखाई देते हैं इसकी मुख्य वजह कि ज़्यादातर क्रिकेट मैच खेलना देश-विदेश जाना है।

Virat Kohli Car Collection: विराट कोहली के पास कितनी कारें है

विराट कोहली दुनिया भर के क्रिकेटरों में सबसे अमीर माने जाने वाले क्रिकेटरों में से एक है, इनके पास ज़्यादातर लग्जरी कार कलेक्शन है।

Virat Kohli Audi Car Collection With Price

Company Model Price in India
AudiR8 V10 Plus Price ₹2.72 Crore
Audi R8LMXPrice In India ₹2.30 Crore
Audi A8LPrice In India ₹1.63 Crore
Audi Q8Price in India ₹1.27 Crore
Audi Q7Price in India ₹97.81 Lakh
Audi RS5 Price in India ₹1.27 Crore

विराट कोहली के पास Audi कंपनी की और भी कई कारें हैं, और विराट कोहली को ऑडी कार Launching function में देखा जाता है। ऑडी कंपनी के साथ विराट कोहली का करार है। इसलिए कोई भी नई कार लॉन्च होने पर कोहली को आमंत्रित किया जाता है।

Virat Kohli Bentley Car Collection With Price

विराट कोहली के पास Bentley Company की The Flying Spur लग्जरी कार मौजूद है, जिसकी कीमत हमारे भारत देश में “ ₹3.41 – ₹4.22 करोड़ रुपए है। यह सुपर लग्जरी कारों में से एक मानी जाती है, जो हमारे भारत देश के नाम मात्र व्यक्तियों के पास है।

जब विराट कोहली का कार कलेक्शन देखा जाता है, तो Virat Kohli के Net Worth का अंदाजा लगाना और भी आसान हो जाता है।

What else Does Virat Kohli Do To Earn money: विराट कोहली कमाई के लिए और क्या-क्या करते हैं

वैसे तो विराट कोहली की कमाई का मुख्य रास्ता क्रिकेट ही है, लेकिन इसके अलावा भी कई जगह पर इन्वेस्ट कर रखे हैं:

  • विराट कोहली के पास सबसे पहले तो आय का साधन क्रिकेट मैच है।
  • दूसरी तरफ से पैसा बड़े ब्रांड को प्रमोट करके आता है।
  • तीसरी तरफ विराट कोहली के पास ख़ुद का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहाँ से ब्रांड को प्रमोट करके करोड़ों रुपए की आय होती है।
  • उसके बाद विराट कोहली ने कई बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रखी है, वहाँ से भी अच्छी आय होती है।

Virat Kohli Home: विराट कोहली घर मुंबई

विराट कोहली 11 दिसंबर 2017 से अपनी Wife अनुष्का शर्मा के साथ मुम्बई के एक आलीशान घर में रहते हैं, इस घर की कीमत 34 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इसके अलावा Virat Kohli ने NCR के गुरुग्राम में करीबन ₹100 करोड़ रुपए से अधिक प्रॉपर्टी खरीद रखी है।

Virat Kohli Birthday Date: विराट कोहली अपना जन्मदिन इस दिन मनाते हैं

विराट कोहली का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 5 नवंबर 1988 के दिन हुआ था।Virat Kohli अपना Birthday हर साल 5 नवंबर को मनाते हैं।

Virat Kohli Family: विराट कोहली का जन्म दिल्ली के चर्च गेट के पास स्थित एक हॉस्पिटल में हुआ था, उस टाइम विराट कोहली के पिताजी प्रेमजीत कोहली एक वक़ील के रूप में जनता को सेवा देते थे, उनकी माता सरोज कोहली एक गृहिणी महिला है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 2017 से बीवी के रूप में विराट कोहली के साथ रहती है।

उनकी बेटी Vamika Kohli जिनका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था, जो हमेशा अपने पिता विराट कोहली और अपनी माताजी अनुष्का शर्मा के साथ रहती है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *