Tata Punch : भारत की सबसे सस्ती कार है टाटा पंच

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के दिग्गज प्लेयर टाटा मोटर्स ने अपनी इस स्मॉल सेगमेंट आने वाली कार Tata Punch है जो बजट फ्रेंडली और इंडियन सड़कों के हिसाब से बनाया गया है इस ब्लॉग में हम इस बेस मॉडल की विशेषताएँ डिज़ाइन प्रदर्शन क़ीमत और भी बहुत सारी चीज़ों के बारे में चर्चा करेंगे और उन सब को जानने के लिए विस्तार से शुरू करते हैं।

Tata Punch Ka Design

टाटा पंच का डिज़ाईन देखने में बेहद भी आकर्षित है इसकी बड़ी ग्रिल ताक़तवर बंपर और स्टाइलिश हैडलैंपी में एक दमदार SUV बनाते हैं साथ ही साथ कार के बंपर पर टाटा का लोगों बहुत ही आकर्षित लगता है।और इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है Tata Punch का लुक अनोखा और देखने में आकर्षित लगता है, जिसके कारण Tata Punch कार आधुनिक लुक को और बढ़ा देती है।

टाटा पाँच के बेस मॉडल की पूरी विशेषताएँ

Engine And Performance:

  1. 2.1 लीटर पैट्रोल का इंजन।
  2. मैकेनिक स्पेसिफ़िकेशन्स: 1199 सीसी ओर 3 सिलेंडर
  3. शक्ति: 86.63 बिएचपी 6000 रिपीएम
  4. टाँर्क: 115 यूनिट-मीटर 3250 रिपीएम
  5. गियर बॉक्स: 5-स्पीड मैन्यूअल और ATM
  6. Fuel: Petrol and CNG

Tata Punch Design and Dimensions

  1. सिटिंग समता: पाँच सवारी
  2. लंबाई: 3837 मिमी,
  3. चौड़ाई: 1742 मिमी,
  4. ऊँचाई,1615 मिमी
  5. व्हीलबेस: 2445 मिमी
Tata Punch Safety features
  1. ड्यूल एयरबैग्स
  2. एबीएम ( एंटी-लाँक ब्रेक सिस्टम )
  3. इएसपी ( इमरजेंसी स्टॉप सिगनल )
  4. रिवर्स पार्किंग सेंसर

Milage – अनुमानित माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर,

Price – Tata Punch Base Model: टाटा पंच कार की ऑफ़लाइन क़ीमत 6 लाख 13000 रुपये है तथा ऑन रोड क़ीमत 7, लाख से 7,30,000 रुपये के बीच में हैं, और इसका ऑनलाइन रेट आपके एरिए के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता हैं।

टाटा पंच भारत की एक ऐसी कार है जिसको 5 स्टार रेटिंग सेप्टिक को लेकर लोगों द्वारा दी गई है, तथा इस कार को इस तरीक़े से डिज़ाइन किया गया है, या फिर इस तरीक़े से बनाया गया है की खुदा न खास्ता किसी का इस कार से एक्सीडेंट हो जाए तो कम से कम चोट आयी।और आप इस कार में बिलकुल सुरक्षित रहे। गाड़ी टकरा लेने के दौरान खुलने वाले दो एयरबैग दिए गए हैं साथ ही ABS ओर ADB शामिल है जो इसे सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है।

Honda Activa 7G New Model – देखिए जल्दी

Tata Punch All Colour
  • सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला कलर नीला सफ़ेद कलर सनरूफ़
  • दूसरा कलर आपको मिलेगा फिलिप्स लाल ओर सफ़ेद छत के साथ
  • तीसरा कलर उष्णकटिबंधीय धुँध काली छत के साथ
  • चौथा कलर है आँर्कस सफ़ेद और काली छत के साथ
  • पाँचवा कलर मिलेगा आपको काली छत के साथ उल्का कांस्य
  • नारंगी काली छत के साथ
  • एक और कलर मिलेगा आपको ग्रे और काली छत।

टाटा की सबसे अच्छी कार कोसनी है – वैसे तो टाटा कंपनी ने बहुत सारे मॉडल बना रखे हैं लेकिन आज हम बात करेंगे सबसे अच्छी ओर सुरक्षित कार की तो। सेफ्टी के बारे में हम बात करें तो टाटा पंच, टाटा नेक्सन ओर सफ़ारी यह तीनों कार हमारे भारत देश में सबसे सुरक्षित कारे है।

टाटा की सबसे सस्ती कार कौन सी है – टाटा कंपनी की सबसे सस्ती कार देखी जाए तो टियागो है जिसकी क़ीमत 5 लाख से सात लाख के बीच है।

टाटा पंच का पैट्रोल टैंक कितने लीटर का है

  • Tata Punch Pure Mt: – Fuel tank capacity 37 Litres
  • Tata Punch Pure RHyThm Pack Mt: – Fuel tank capacity 37 Litres
  • Tata Punch Ki Adventure MT: – Fuel tank capacity: 37 Litres
  • Tata punch Pure ICnG: – Fuel tank Capacity 60 Litres

आपके मन में चल रहा होगा कि टाटा पंच क्यों ख़रीदें

टाटा पंच में बेहतर स्पेस और कंम्फर्ट दोनो मिलता है यह टाटा कंपनी की कार देखने में भले ही छोटे दिक़्क़तों होंगी लेकिन पाँच सवारी आराम से बैठ सकते हैं इसमें। इस कार के अंदर आपको 365 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। और सेप्टिक को लेकर सबसे ज़्यादा रेटिंग पंच कार को मिली है।

Leave a Comment