Realme P1 Speed 5G Under 20000

Taujinews: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे एक नया स्मार्टफोन जो कि Realme कंपनी लेके आई हैं। आपके लिए वो भी Under 20000 में अपना P सीरीज का का नया मॉडल और वो भी अपने नए फीचर के साथ तो चलिए आपको बताते हैं उस मॉडल का नाम और कीमत बाकी सभी जानकारी नीचे दी गई हैं।

Realme P1 Speed 5G

  • Realme P1 Speed 5G Price :
RAMStorage Price
8GB128GB17,999/
12GB256GB20,999/
  • Realme P1 Speed 5G Colour:
  1. Brushed Blue
  2. Textured Titanium
  • Full Specs:
ModalRealme P1 Speed
Display Size 6.67 inch (16.94cm)
Processor MediaTek Dimensity 7300
Battery 5000mAh
Charging 45W Fast Charge
RAM8GB / 12GB
Storage 128GB / 256GB
Rear Camera 50MP + 2MP
Front Camera 16MP
Refresh Rate 120Hz
Display Type OLED
Fingerprint Yes, On-screen
Operating System Android v14
Launch Date20 October 2024
  • Display :

Realme P1 Speed 5G मोबाइल में पंच होल डिसप्ले दी गई हैं जिसकी साइज 6.67 इंच (16.94cm) की लगी हुई हैं। ओर इसकी डिसप्ले टाइप OLED डिसप्ले टाइप है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 px FHD+ का है। ओर इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की दी गई है। और स्क्रीन ब्राइटनेस 2000nits की लगी है।

  • Processor:

Realme P1 Speed 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy का बेस्ट प्रोसेसर लगाया गया है और इसके साथ ही CPU Octa-core का उपयोग किया है। और ग्राफिक्स के बारे में बताए तो इसमें Mali-615 MC2 का इस्तेमाल किया है।

  • Camera:

Rear Camera – Realme P1 Speed 5G मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और f/1.8 अपर्चर साथ दिया है। AI features भी लगा हुआ हैं, ओर ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी साथ है। और सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर दिया है। 10x डिजिटल झूम दिया है।

Front Camera – Realme P1 Speed 5G मोबाइल में सेल्फी के लिए 16MP मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर और वाइड एंगल लेंस और साथ ही फिक्स्ड फॉक्स फीचर भी दिया है।

  • Battery:

Realme P1 Speed 5G मोबाइल में बेस्ट बैटरी परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5000mAh लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप दिया है। जिसके साथ ही 45W Quick चार्जर साथ दिया है, जिसमें USB type -C सपोर्ट दिया गया हैं।

  • Storage:

Realme P1 Speed 5G मोबाइल में आपको RAM 8GB और 12GB RAM ऑप्शन मिलेगा। जिसमे RAM टाइप LPDDR4x दिया जाएगा। ओर स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB दिया गया है, और इसमें अप टू 2 TB एक्सपेंडेबल मेमोरी है।

  • Fingerprint:

Realme P1 Speed 5G मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। O

Leave a Comment