Realme P1 5G Best Phone Under 20000

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो रुक जाए आज हम आपको बताएंगे Under 20000 के 20 हजार के अंदर सबसे बेस्ट मोबाइल जो आपको बहुत पसंद आयेगा। Realme कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है,जो कि P Searies सीरीज में लॉन्च हुआ है और 5G स्मार्टफोन भी है। Realme P1 5G मॉडल लॉन्च किया है।

इसकी कीमत और पूरी जानकारी नीचे मिलेगी:

Realme P1 5G

Table of Contents

Realme P1 5G Price:

रियलमी मोबाइल में आपको 3 ऑप्शन मिलेगा.?

RAMStoregePrice
6GB128GB14,999/
8GB128GB15,999/
8GB256GB18,999/

Realme P1 5G Colour :

रियलमी मोबाइल में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलेगा।

  1. Feather Blue
  2. Peacock Green
  3. Phoenix Red
  • Full Specs:
ModelRealme P1 5G
Display Size6.67 inch (16.94cm)
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera50MP + 2MP
Front Camera16 MP
Battery5000mAh
Charger45W Super VOOC
FingerprintYes, In-Display
Refresh Rate120Hz
RAM6GB / 8GB
Memory128GB / 256GB
Operating SystemAndroid v14
Display TypeAMOLED
Video featuresDual Video Recording
CPUOcta Core
  • Display :

Realme P1 5G मोबाइल में बेस्ट प्लेयर ऑफ एमोलेड डिस्पले लगा हुआ है जिसका साइज 6.67 इंच (16.94cm) का लगा हुआ है। और उसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी साथ है जिससे आपका मोबाइल चलने में स्मूद हो जाएगा। इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 2000nits की दी गई हैं। और साथ ही 3D फिंगरप्रिंट स्कैनर सेंसर In-display दिया गया है।

  • Processor :

Realme P1 5G स्मार्टफोन में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 का बेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जिसमें CPU Octa-core (2.6GHz, Dual core, Cortex A78 + 2GHz, Hexa core, Cortex A55) का इस्तेमाल किया है। और ग्राफिक्स की बात करे तो इसमें Mali -G68 MC4 का ग्राफिक्स दिया गया हैं। जिससे मोबाइल की परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी। ओर ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 का उपयोग किया है।

  • Camera :

Rear camera – इस मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको बहुत ही अच्छा कैमरा मिलेगा जिसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जिसमें मैन कैमरा 50MP मेगापिक्सल और कलर AI features साथ मिलेगा और f/1.8 अपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस भी लगा हुआ है। और 20X डिजिटल Zoom भी दिया गया हैं। सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल जिसमें f/2.4 अपर्चर के साथ Mono लेंस भी दिया गया है।

Front Camera – इस मोबाइल में सेल्फी के लिए आगे की तरफ आपको 16MP मेगापिक्सल f/2.45 अपर्चर मिलेगा जिसमें कैमरा फिक्सिंग फोकस फिचर्स साथ दिया जाएगा और वाइड एंगल लेंस भी साथ में है। और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी दिया है।

  • Battery :

Realme P1 5G मोबाइल में लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 45W Super VOOC Charger साथ मिलेगा जिसमे USB type -C सपोर्ट दिया गया हैं।

  • Fingerprint :

Realme P1 5G मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ओर फेस डिटेक्शन अनलॉक सिस्टम भी साथ में है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *