Realme Narzo 70 Turbo 5G: Best Phone Under 20000

Realme: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास खबर News Realme कंपनी लेके आई है अपना नया स्मार्टफोन वो भी Narzo सीरीज में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला मोबाइल। और वो भी सबसे कम बजट सिर्फ 14,999/ रुपए में।उस स्मार्टफोन का नाम और पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं।

Realme Narzo 70 Turbo 5G.

Realme Narzo 70 Turbo 5G Price:

RAMROM PRICE
6GB 128GB14,999/
8GB128GB15,999/
12GB256GB18,999/

Realme Narzo 70 Turbo 5G Colour :

  1. Turbo Yellow
  2. Turbo Green
  3. Turbo Purple
  • Specifications :
ModalRealme Narzo 70 Turbo 5G
Display 6.67inch (16.94cm)
Processor Dimensity 7300 Energy 5G
Battery5000mAh
Charging 45W Fast Charge
Camera Rear50 MP + 2MP
Camera Front 16 MP
Refresh Rate120Hz
RAM6GB/8GB/12GB
Mamory 128GB/ 256GB
Fingerprint Yes, In-Display
Operating System Realme UI 5.0 Android 14
CPU 4nm process, Octa-core
Audio Stereo Dual Speaker
  • Processor :

Realme Narzo 70 Turbo 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Dimensity 7300 Energy 5G Chipset प्रोसेसर लगाया गया है।ओर इसमें CPU 4nm प्रोसेस ऑक्टा कोर up to 2.5GHz दिया गया हैं और stainless Steel VC -6050nm Cooling Area का फीचर भी साथ दिया गया हैं।

  • Camera :

Realme Narzo 70 Turbo 5G में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें मैन कैमरा 50MP मेगापिक्सल का दिया है जिसके साथ f/1.8 अपर्चर दिया गया है और AI features भी दिया है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है ओर सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16MP मेगापिक्सेल का है जिसमें f/2.4 अपर्चर साथ में है

  • Battery :

Realme Narzo 70 Turbo 5G मोबाइल में लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई हैं। और उसके साथ ही 45W Fast Charging साथ दिया है जिसमें USB Type -C के साथ दिया है

  • Storage :

Realme Narzo 70 Turbo 5G मोबाइल में RAM 6GB/8GB/12GB और स्टोरेज के लिए 128GB/256GB का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आपको 12GB ओर 14GB Dynamic RAM Expansion मिलेगी।

  • Display :

Realme Narzo 70 Turbo 5G मोबाइल में डिसप्ले साइज 6.67ईंच (16.94cm) की Pro-XDR डिसप्ले लगी हुई हैं। और 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन है। 2000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई हैं। AI Eye protection भी लगा है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *