Realme 13 5G Best Phone Under 20000

Realme 13: Realme मोबाइल कंपनी लेके आई है आपके लिए अपना एक नया स्मार्टफोन वो भी बहुत सारे न्यू फीचर के साथ और कम बजट में सिर्फ Under 20000 (20 हजार) के अन्दर अन्दर इस मॉडल का नाम और कीमत बाकी पूरी जानकारी नीचे मिलेगी।

Realme 13 5G

  • Realme 13 5G Price:
  • 8GB + 128GB – 17,999/
  • 8GB + 256GB – 19,999/
  • Realme 13 5G Colour option:
  1. Speed Green
  2. Dark Purple
  • Specifications:
ModelRealme 13 5G
Display 6.72 Inch (17.07cm)
Processor MediaTek Dimensity 6300
RAM 8GB
Storage128GB / 256GB
Rear Camera 50MP + 2MP
Front Camera 16MP
Battery 5000mAh
Charging 45W Super VOOC
Operating System Android v14
Fingerprint Yes, Side Sensor
Stereo Speaker Yes
Refresh Rate 120Hz
Display Type IPS LCD
  • Processor:

Realme 13 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 का बेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया हैं। जिसमें CPU Octa-core (2.4GHz, Dual core, Cortex A76+ 2GHz, Hexa core, Cortex A55) का इस्तेमाल किया है। जिसमें ग्राफिक्स Mali-G57 MC2 का दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 का उपयोग किया गया है।

  • Camera:

Rear Cemera – Dual Camera Setup

Realme 13 5G मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल लेंस साथ दिया गया हैं। और 10x डिजिटल Zoom ऑटो फेस डिटेक्शन दिया है। सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर दिया है और पीछे LED फ्लैश दिया है। ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी साथ है। IOS सपोर्टेड भी हैं।

Front Camera – Realme 13 5G मोबाइल में सेल्फी के लिए आगे की तरफ 16MP मेगापिक्सल f/2.45 अपर्चर दिया गया है। और वाइड एंगल लेंस भी लगा हुआ है।

  • Display:

Realme 13 5G मोबाइल में पंच होल डिसप्ले दिया गया हैं जो डिसप्ले टाइप IPC LCD डिस्पले लगी है जिसका साइज 6.72इंच (17.07cm) और इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 px (FHD+) इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। और पिक्सेल डेंसिटी 392ppi की है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.51% का है। स्क्रीन ब्राइटनेस 580nits की दी गई है।

  • Battery:

Realme 13 5G मोबाइल में बेस्ट बैटरी परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैक अप की बैटरी दी गई है। वो बैटरी Li-Polymer टाइप की है । और इसके साथ ही 45W Super VOOC Charger साथ दिया गया है जो USB Type -C सपोर्ट करता हैं।

  • Storage:

Realme 13 5G मोबाइल में 8GB RAM दिया गया है जिसका RAM टाइप LPDDR4x का उपयोग किया गया है। और स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 256GB दिया है। और स्पेंडेबल मेमोरी Up to 2TB का ऑप्शन भी साथ दिया है।

  • Lock Unlock Features:

Realme 13 5G मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। और फेस डिटेक्शन अनलॉक सिस्टम भी साथ दिया है।

In Box packing

  1. Phone
  2. USB Type -C Cable
  3. Power Adaptor
  4. Protect Case
  5. Screen Protect Film
  6. Quick Guide
  7. Safety Guide

Leave a Comment