Ration Card Se e-Shram Card Siding Kaise Kare: राशन कार्ड को ई-श्रम कार्ड से सीडिंग करवाना होगा

Ration Card Se E-Shram Card Siding Kaise Kare: दोस्तों खाद्य सुरक्षा योजना की तरफ से एक नया अपडेट निकलकर सामने आ रहा है आज सुबह सुबह सभी के मोबाइल में एक खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से मेसेज प्राप्त हुआ है

Ration Card Se E-Shram Card Siding

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की ताजा खबर में। खाद्य सुरक्षा योजना की एक अपडेट का कार्य पूरा नहीं होता उससे पहले दूसरे अपडेट निकल कर सामने आ रही है, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुड़े सभी लाभार्थियों के मोबाइल में खाद्य विभाग की ओर से एक मैसेज प्राप्त हुआ है, तो मेसेज के माध्यम से बताया गया है कि यदि आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आधार कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड लेकर अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर सीडिंग करवाए, सीडिंग करवाने का प्रोसेस है वो परिवार के सभी सदस्यों का Complete करवाना पड़ेगा

Ration Card Siding Kya Hai

Ration Card Siding अपने राशन कार्ड की एक फोटो कॉपी और एक ई-श्रम कार्ड की फोटो कॉपी को लेकर आपको ई मित्र सेवा केन्द्र पर जाना है वो इन दोनों को जोड़ने का काम करेगा मतलब है इन दोनों को लिंक कर देगा, जैसे बैंक में पैन कार्ड को लिंक किया जाता है वैसे ही यह प्रोसेस राशन कार्ड से इस ई-श्रम कार्ड सीडिंग का होता है

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जिन परिवार के BPL राशनकार्ड बने हुए हैं उन परिवार के सभी सदस्यों को अपने राशन कार्ड से ई-श्रम कार्ड की सीडिंग करवानी पड़ेगी, इस नई अपडेट में वो सभी लोग शामिल होंगे जिनके नाम राशन कार्ड से जुड़े हुए हैं, पत्र जारी करते हुए लिखा है कि जिन सदस्यों की सीडिंग नहीं होगी उनके नाम आगे चलकर राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे है

और जिन लोगों ने सीडिंग करवाके रखी है या फिर करवाके रखेंगे उनको आगे खाद्य सुरक्षा की ओर से फ़ायदा मिलता रहेगा, तो ये सीडिंग का प्रोसेस सभी राशन कार्ड धारकों के लिए लागू किया गया है और यह जल्द से जल्द आप सफलतापूर्वक पूरा करवाएं

Ration Card Se E-Shram Card Siding Process

  • सबसे पहले तो आपके पास अपना राशन कार्ड होना ज़रूरी है।
  • राशन कार्ड से जुड़े परिवार के सभी सदस्यों का ई-श्रम कार्ड चाहिए
  • उन सभी सदस्यों का आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ में इस ई-श्रम कार्ड लेकर आपको ई-मित्र सेवा केन्द्र पर जाना है
  • सभी सदस्यों को अबकी बार एक साथ जाना पड़ेगा
  • फिंगर बायोमेट्रिक्स के द्वारा यह सारा कार्य पूर्ण होगा।
  • ये साधारण सा प्रोसेस है इस तरीके से आप ई-मित्र पर जाकर अपना सीडिंग प्रोसेस पूरा करवा सकते हैं

ये सारा प्रॉसेस पूरा होने के बाद ही सरकार की नजर में आप एक सच्चे लाभार्थी व्यक्ति बन पाओगे, क्योंकि सरकार ये सारा कार्य धोखा धड़ी और गलत तरीके से लाभ उठा रहे लोगों को साइड में करने के लिए कर रही है, राशन कार्ड को लेकर ई-श्रम कार्ड से सीडिंग करवाने का जो प्रोसेस है वो भारत के हर एक नागरिक को पूरा करना पड़ेगा, तब जाकर ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी गलत लोगों की छँटाई कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें – खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी करवाना बहुत ज़रूरी है

1 thought on “Ration Card Se e-Shram Card Siding Kaise Kare: राशन कार्ड को ई-श्रम कार्ड से सीडिंग करवाना होगा”

Leave a Comment