Ration Card Jharkhand: झारखंड के राशन कार्ड धारकों को महीने में 2 बार मिलेगा राशन

Ration Card Jharkhand झारखंड राज्य के ग्रीन राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से एक खुशखबरी निकलकर सामने आई अब से इन राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार बिलकुल फ्री राशन दिया जाएगा, जी इनके लिए झारखंड सरकार की ओर से मंज़ूरी मिल गई है। पिछले दिनों मंत्री परिषद की बैठक के दौरान ग्रीन राशन कार्ड धारक लाभुकों की संख्या 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया, यह फ़ैसला खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा लिया गया है।

Ration Card Jharkhand: झारखंड में नए राशन कार्ड धारकों के नाम कब जोड़े जाएंगे

Ration Card मैं नये नाम जोड़ने का निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया ओर बताया जा रहा है कि पाँच लाख से अधिक ग्रीन राशन कार्ड धारकों के नाम जोड़े जाएंगे, नाम जोड़ने का कार्य अगले तीन महीने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में जोड़ दिए जाएंगे, वर्तमान समय में राशन कार्ड धारकों की संख्या 20,00,000 से अधिक हैं।

Ration Card Jharkhand : कब से मिलेगा राशन कार्ड धारकों को महीने में 2 बार राशन

खाद्य सुरक्षा योजना की ओर से ग्रीन राशन कार्ड धारी आच्छादित हैं, जिन पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाएंगे उनको अक्टूबर माह की 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक और 16-30 तारीख तक इसी तरीके से आगे चलकर नए राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त होता रहेगा, सरकार द्वारा यह योजना 15 नवंबर 2020 को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड धारकों के हित में शुरू की थी, इसके तहत नए जोड़े जाने वाले ग्रीन राशन कार्ड परिवारों को प्रतिमाह 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से राशन दिया जा रहा हैं।

Ration Card Jharkhand : किन राशन कार्ड धारकों के नाम जोड़े जाएंगे

झारखंड सरकार की ओर से बिठायी जाने वाले मंत्री परिषद की बैठक से पहले ग्रीन राशनकार्ड धारकों की संख्या करीब 20 लाख थी, इसमें हम आपको बता दें कि रांची जिले के सभी 1,32,514 लाभुक योजना के लाभ से आच्छादित थे। दूसरी तरफ हम बात करें गिरिडीह पूर्वी सिंहभम ओर धनबाद ज़िले में भी 1,00,000 से अधिक के ग्रीन राशनकार्ड धारक मौजूद थे,

सबसे कम ग्रीन राशनकार्ड धारक के सिमडेगा ज़िले में मौजूद है जो कि इस योजना के लाभ से वंचित बताए जा रहे हैं, इनकी संख्या 75,635 जिनमें 14,579 ग्रीन राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जो खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं 61,000 हजार परिवार आज भी इस योजना से वंचित रह रहे हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि जिन ज़िलों में ग्रीन राशनकार्ड धारकों की संख्या कम है उन सभी ज़िलों में यह योजना चलायी जाएगी और नए राशनकार्ड धारकों के नाम जोड़े जाएंगे।

Ration Card Jharkhand Overview
योजना खाद्य सुरक्षा योजना
लाभराशन प्राप्त करना
लाभार्थीझारखंड राज्य के गरीब परिवार
उद्देश्यगरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे परिवारों को उचित मूल्य में रासन प्रदान कराना है
विभाग खाद्य विभाग
  • फ्री या फिर एक रुपये प्रति किलो राशन मिलने से गरीब परिवार के बच्चे पेट भर कर खाना खाएंगे
  • गरीब परिवार के मुखिया को आर्थिक सहायता में सुधार करने का अवसर प्रदान होगा
  • ग्रीन राशन कार्ड होने की वजह से परिवार का मुखिया और परिवार के सभी सदस्य सरकार की भिन्न-भिन्न योजनाओं के लाभ उठा पाएंगे
  • खाद्य विभाग की तरफ से भी राशनकार्ड धारकों को कई प्रकार के फायदे दिए जाते हैं

Leave a Comment