माउंट आबू एक हरा-भरा पहाड़ी इलाक़ा है
दोस्तों क्या आप जानते हैं की पूरे देश भर में सबसे ज़्यादा गर्मी कहाँ पड़ती है? तो बिलकुल आप सही सोच रहे हैं,राजस्थान मैं। तो आज मे आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर हर समय ठंडा मौसम बना रहता है , राजस्थान का एकमात्र ( Hill station ) जिसे हम माउंट आबू कहते हैं ।तो क्या आप मेरी बात पे यक़ीन करेंगे॥ तो आओ मैं आपको राजस्थान के ( Hill station ) माउंट आबू के सुहाने सफ़र पर लेकर चलता हूँ यह तक़रीबन समुद्री तट से 1220 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं। और यह राजस्थान के सिरोही ज़िले में स्थित है।और यहाँ के बारे में कहते हैं कि राजस्थान के ग्रीष्मकालीन की राजधानी यानी समर कैपिटल ऑफ़ राजस्थान का टाइटल भी माउंट आबू को मिला हुआ है प्राचीन काल से ही साधु संतों का निवास स्थान भी रहा है और कथाओं के अनुसार हिन्दू- धर्म के 33 कोटि देवी-देवता यहाँ के पवित्र पर्वत पर भ्रमण करने आते थे।
माउंट आबू सबसे ठंडा क्यों रहता है
1. एक तो यहाँ पर अरावली पर्वतमाला में स्थित नक्की झील है
2. यह झील एकमात्र भारत की पहली मानव निर्मित झील है,
3. माउंट आबू ऊँचाइयों पर स्थित है
4. राजस्थान के माउंट आबू की दूरी समुद्री तट से सर्वाधिक है,
5. माउंट आबू में मानसूनी हवाएँ तेज चलती है
गर्मी के मौसम में माउंट आबू घूमने क्यों आते हैं
क्यू कि माउंट आबू में सबसे ज़्यादा हरी-भरी पहाड़िया है जो नेचर को दर्शाती है ओर इन पहाड़ियों की ख़ास बात यह है कि ज़मीनी स्थल से बहुत ऊँची है माउंट आबू की पहाड़ियों का सबसे ऊँचा सिखर गुरू-सिखर की चोटी है जहाँ पर हर समय ठंडी हवाएँ चलती रहती है सर्दी के मौसम में तो यहाँ पर बहुत ज़्यादा ठंड पड़ती है। और यहाँ पर घूमने की बात करें तो दिलवाड़ा जैन मंदिर जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर में मत्था टेकने आते हैं यह मंदिर देखने में बेहद ख़ूबसूरत है साथ ही यहाँ पर लोग फ़ोटो वीडियो बनाने के लिए आते हैं। और भी बोहोत अच्छी जगह है जैसे
1. टॉक रोक व्यू पॉइंट
2. माउंट आबू अभ्यारण,
3. पीस पार्क माउंट आबू
4. लाल मंदिर
दोस्तों कश्मीर जैसा मज़ा लेने राजस्थान के माउंट आबू एक बार ज़रूर जाएं

यह जानकारी बहुत अच्छी लगी