आज हम बात करेंगे श्री प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा बताए गई कुछ उपयोगी बातें वैसे तो श्री प्रेमानंद जी महाराज ने बहुत सी ऐसी बातें बताई हैं जीन बातों को व्यक्ति अपने जीवन में अनुसरण करता हैं तो काफी हद तक मनुष्य के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है और जीवन सुखी रहता है।
लेकिन आज हम प्रेमानंद जी के द्वारा बताई गई बातों में से , उन बातों के विषय पर बात करेंगे जो हमारे सर के बाल , दाढ़ी और नाखुन होते हैं उनको कब काटना चाहिए ..? यानी कि जो हमारे सर के बाल, दाढ़ी और नाखून होते है। उनको कौनसे दिन काटना चाहिए।
The hair cutting days : आज के इस समय में लोगो को छुट्टी रविवार को मिलती है तो अक्सर लोग रविवार के दिन ही सर के बाल, दाढ़ी करवाते हैं जो प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार सही नहीं रहता है” और इसके साथ ही हफ्ते के कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जिनमे सर के बाल और दाढ़ी को नहीं काटा जाता है तो आज हम उन्हीं बातों के बारे में बात करेंगे कि बाल कब काटने चाहिए और कब नहीं काटने चाहिए।
श्री प्रेमानंद महाराज के अनुसार सर के बाल , दाढ़ी और नाखुन कब नहीं कटने चाहिए : आज के समय में लोग रविवार के दिन ही सर के बाल , दाढ़ी करवाते हैं लेकिन सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमे सर के बाल , दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि अगर शास्त्रों की माने तो हफ़्ते में कुछ बार ऐसे होते हैं जिनमें बाल ,दाढ़ी कटवाई नहीं जाती उन दिनों के बारे में हम बात करेंगे जो कि नीचे दिए गए हैं।
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार : सप्ताह में मंगलवार ,शनिवार के दिन सर के बाल , दाढ़ी और नाखुन को नहीं काटा जाता।
मंगलवार और शनिवार के दिन बाल , दाढ़ी और नाखूनों को काटने से होने वाले नुक्सान की बात करें तो : प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर हम इनमें से किसी भी दिन अपने बाल , दाढ़ी और नाखून कटवाते हैं तो आपके जीवन में इसके दुष्प्रभाव होने लगते हैं जिसके कारण आर्थिक हानि होने की संभावना भी रहती है ,मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी और शनिदेव का दिन माना जाता है और यदि इन दिनो में कोई भी बाल कटवाने जैसा काम करता है तो इसमें बहुत सारे ऐसे नुकसान भी हो सकते जो हमारी दिन की जो दिनचर्या होती है उन पर भी प्रभाव डालते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार किस दिन बाल कटवाने चाहिए :प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल काटना अच्छा रहता है वैसे तो बुधवार को ही बाल कटना चाहिए क्योंकि बुधवार के दिन नाखुन और बाल काटने से घर में बरकत आती है ।और लक्ष्मी माता का आगमन होता है। घर में बुधवार के. दिन नाखून, बाल और दाढ़ी कटवाने को शुभ भी माना जाता है। ऐसा करने से आपके घर में बरकत आती है और मां लक्ष्मी आपसे खुश होती है बुधवार को बाल कटने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत होती है वैसे शुक्रवार भी अच्छा होता है बाल, दाढ़ी और नाखुन कटवाने के लिए लेकिन बुधवार ज्यादा अच्छा रहता है।
शुक्रवार को बाल कटवाने से खुबसूरत और आकर्षण बढ़ता है जीवन में सुख बढ़ता है:
प्रेमानंद जी महाराज ने बहुत सी अच्छी बात कही है इनको जीवन में अनुसरण करना से व्यक्ति को बहुत ज्यादा फ़ायदा और मानसिकता में बड़ावा मिलता है।
Leave a Reply