Premanand Ji Maharaj: जन्मदिन के दिन क्या-क्या करना चाहिए

आज हम बात करेंगे कि संत प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा बताई गई बात जिसमें उन्होंने बताया है कि मनुष्य को अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर क्या करना चाहिए

प्रेमानंद जी महाराज: तो बात कुछ ऐसी है कि एक बार प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग चल रहा था तो एक भगत ने उनसे पूछा था कि महाराज व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर क्या करना चाहिए तो महाराज ने उसे जो बातें बताई है कि जन्मदिन के उपलक्ष पर क्या करना चाहिए वो बाते सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी आज हम उन ही बातों के बारे में बात करेंगे ।

प्रेमानंद जी महाराज महासं:

संत श्री प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के अनय भगत है महाराज के द्वारा बताए प्रवचन सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल होते है ओर इनसे सोशल मीडिया पर मिलियन पर उनको चाहने वाले है, महाराज जी के द्वारा बताया गया हर एक प्रवचन सोशल मिडिया पर इतनी तेजी से वायरल होता है ।

बड़े-बड़े लोकप्रिय चहरे भी महाराज जी के पास आते रहते है इससे हम इनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है ओर इनके द्वारा बताई गई हर एक बात सही साबित भी होती है ओर इनके प्रवचन सुनने जो उनके भगत आते है वो इनसे बहुत से ऐसे सवाल पूछ थे है । जिनमें कुछ गहरी बात छुपी होती है । तो इसी तरह एक बार एक भगत ने इनसे पूछा था कि महाराज जी हमको हमारे जन्मदिन के मौके पर क्या करना चाहिए

तो महाराज जी ने उस भगत को क्या बताई थी उसी बात के बारे हम बात करेंगे।पहली बात महाराज जी ने बताया है कि सबसे पहले सुबह जल्दी उठना चाहिए।ओर उठने के बाद अपने से बड़े लोगों का का आर्शीवाद लेना चाहिए।जिससे पूरा दिन अच्छा निकलता है उसके बाद गाय, कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए ऐसा करने से भगवान भी हमसे खुश होते है।

गरीब ओर बेसहारा लोगों की मदद : महाराज जी ने बताया है कि हमको वैसे तो हमेशा ही गरीबों की मदद करनी चाहिए। लेकिन हर दिन काम के कारण समय नहीं मिल पाता है तो कम से कम अपने जन्म दिन के दिन तो ये यह काम अवश्य करना चाहिए क्योंकि बेसरा लोगों की मस्त करने के बाद उनके मुख से निकली हुई हर एक दुआ इंसान को सफल बनाने में बहुत काम आती है तो जन्मदिन के दिन जरूरत मंद की मदद अवश्य करनी चाहिए।

वृद्धाश्रम पर जाए : महाराज जी ने बताया है कि जन्मदिन के मौके पर वृद्धाश्रम पर जाए और वहां पर बुजुर्ग लोगों की सेवा करनी चाहिए। उनको कपड़े ,खाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ऐसा करने से हमारे मन को शांति और सकारात्म ऊर्जा आती है।

स्कूलों में जाए: महाराज ने बताता है कि जन्मदिन के दिन जो स्कूल के छोटे बचे होते है उनको मिठाई बंटनी चाहिए।

अस्पतालों में सेवा करनी : महाराज जी बताया है कि जन्म दिन के दिन अस्पताल जाके जरूरतमंद लोगों को दवाई ओर कुछ आर्थिक मदद करनी चाहिए इन बातों को जन्मदिन के दिन जरूर याद रखना चाहिए और इन बातों पर विचार करना चाहिए। ऐसा करने से हमारा पूरा अगला साल अच्छा रहता है।

केक को नहीं काटे : महाराज जी कहते है कि जन्म दिन के दिन ये केक काटना ओर मोमबत्ती को बुझाना ये सब काम से बचना चाहिए ये सब कम हमारी संस्कृति के खिलाफ है तो जन्म दिन के दिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

धूम्रपान से बचे : महाराज कहते है हैं जन्मदिन के दिन सिगरेट, शराब इन सब चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिन हमको वो सब कम करना चाहिए जिससे हमारे साथ जरूरतमंद का भी भला हो तो जन्मदिन वाले दिन ये सब काम नहीं करना चाहिए।

Leave a Comment