Poco X6 NEO 5G

नमस्कार दोस्तों आज ताऊजी न्यूज लेके आई हैं आपके लिए 5G Under 20000 हजार के अन्दर वो भी Poco कंपनी का “X” में जिसमें आपको 12GB RAM मिलेगी और 256GB Storage मिलेगा। और बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ दिया जाएगा। इसकी कीमत और पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

Poco X6 Neo Mobile Price?

  • 8GB + 128GB ₹ 11,999/
  • 12GB + 256GB ₹ 17,999/

Poco X6 Neo Colour Options?

  • Astral Black
  • Horizon Blue
  • Martian Orange

Specification:

ModelPoco X6 Neo
Display Size6.67″ (16.94cm)
Display TypeAMOLED
ProcessorMediaTek Dimensity 6080
Camera Rear108MP + 2MP
Camera Front16MP
Battery5000mAh
Charging33W Fast Charger
RAM8GB | 12GB
Storage128GB | 256GB
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v5
Refresh Rate120Hz
Audio FeaturesDolby Atmos
FingerprintSide Finger Sensor
Operating SystemAndroid v13

Display:

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको डिसप्ले साइज 6.67 इंच (16.94cm) की AMOLED डिसप्ले टाइप दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की है। जिसमें आपको स्क्रीन रेजुलेशन 1080×2400 px (FHD+) की दी गई है। और साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 का उपयोग किया गया है।

Performance:

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6080 का बेस्ट प्रोसेसर उपयोग किया गया है जिसमें CPU Octa core का इस्तेमाल किया गया है।

Battery:

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh की Ly-Polymer बैटरी टाइप की उपयोग किया गया है और इसके साथ आपको 33W Fast Charger दिया जाएगा।

Camera:

Rear Camera- इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लैंस और f/1.75 अपर्चर साथ दिया गया है। और सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल डेप्थ लैंस और f/2.4 अपर्चर दिया गया हैं।

Front Camera- सेल्फी के लिए इसमें आपको आगे की तरफ 16MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लैंस और f/2.4 अपर्चर साथ दिया गया है।

Storage:

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको इंटरनल मेमरी स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया गया हैं जिसमें आप 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हो। और RAM 8GB और 12GB की दी गई है।

Operating System:

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 का दिया गया है। और कस्टम UI MiUi का उपयोग किया गया है।

Fingerprint :

Poco X6 Neo मोबाइल में आपको सिक्योरिटी के लिए Side Finger Sensor दिया गया है। और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया हैं।

Leave a Comment