Pm Modi Dhyan Sadhna Or Exit Poll
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कन्याकुमारी मे आप सबको पता है कि 45 घंटे के ध्यान-साधना के लिए गए थे इस दौरान विपक्ष पार्टी के कुछ नेताओं ने मीडिया के सामने आकर टिप्पणी की है,
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने आकर बताया कि छह चरणों में चुनाव होने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी बौखला गए हैं बौखलाया हुआ इंसान कुछ भी कर सकता इनकी ये साज़िश है कि वहाँ पर जाकर ध्यान-साधना का नाम लेकर लोगों को गुमराह करना सोशल मीडिया पर अपनी छवि बनाना भोली-भाली जनता को बेवक़ूफ़ बनाते हैं Pm Modi Dhyan Sadhna Exit Poll 2024 यह भी बताया है
कुछ विपक्षी नेताओं ने की जब भी चुनाव का रिज़ल्ट आना होता है उस टाइम ही नरेंद्र मोदी ध्यान-साधना लगाने के लिए क्यों जाते हैं बाक़ी का टाइम तो विदेशों में निकलता है इनका एक बार रिज़ल्ट आने के बाद पाँच साल तक इन सब चीज़ों से दूर क्यों हो जाते हैं दस साल के टाइम में अभी तक कोई भी न्यूज़ सामने निकलकर नहीं आयी की आज नरेंद्र मोदी ध्यान साधना में बैठे हैं घंटे के लिए या फिर 45 घंटे के लिए
पिछली बार जब साल 2019 में रिज़ल्ट आने का टाइम हुआ तो केदारनाथ गुफा में जाकर ध्यान साधना करने लगे और सोशल मीडिया पर एक प्रचार का ज़रिया बना लिया है आचार संहिता होने के बाद यह प्रचार करने का बहुत ही सरल तरीक़ा है जिससे बोली-भाली जनता को बेवक़ूफ़ बनाया जाता है,
और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस साधना को प्रचार बताया है यह सब बातें तो चलती रहती है लेकिन मैं आपको बताता हूँ कि Pm Modi Dhyan-Sadhna Exit Poll 2024 क्या है।
देखो दोस्तों हिन्दू धर्म के शास्त्रों के हिसाब से जब भी कोई व्यक्ति ध्यान लगाता है तो उसके मन को बहूत ही अच्छा फ़ील होता है, जब भी आप कोई नेक काम करने जाते हो तो उसमें ध्यान साधना बहूत मायने रखती है इससे भगवान से सीधा कनेक्शन बनता है और अपना जो मन होता है उसमें कोई खोट नहीं रहता वो एक पवित्र इंसान बन जाता है,
Pm Modi Dhyan Sadhna Exit poll 2024 Sach
PM नरेंद्र मोदी ध्यान-साधना को लेकर काफ़ी लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन व्यक्तिगत सोचा जाए तो ये उनका एक पर्सनल मामला है भगवान से बात करने का अपने मन की शांति बनाए रखने का इसमें किसी भी विपक्षी पार्टी को टाँग नहीं घुसेड़नी चाहिए, Exit Poll 2024 के हिसाब से श्रीमान नरेंद्र मोदी की सरकार 370 सीटों से बन रही है तो यह सब देखते हुए भी (Pm Modi Dhyan Sadhna ka Sach) को लेकर उल्टी सीधी टिप्पणियाँ करना शुरू कर देते हैं,
एक्जिट पोल के समाचार अनुसार मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश ओर गुजरात में BJP सरकार को धमाकेदार सपोर्ट मिला है, बिहार और राजस्थान में देखा जाए तो थोड़ा सा नर्वस Feel करना पड़ सकता है, PM मोदी को पहले से ही यह सब पता था की अपनी जीत निश्चित है इसलिए वो ध्यान साधना में जाकर बैठ गए,
आज सातवें चरण का चुनाव समाप्त होने के तुरंत पश्चात पीएम मोदी के हित में एक्जिट पोल आने शुरू हो गए, सच तो कोई नहीं जानता वो तो रिज़ल्ट आने के बाद ही पता चलेगा,
Pm Modi
PM मोदी की ध्यान-साधना को लेकर बहुत से लोग उल्टा सीधा बोल रहे थे एक्जिट पोल लाइव होने के बाद ऐसे लगता है जैसे पूरे देश में सन्नाटा छा गया हो विपक्ष की बोलती बंद हो गई है अब आपका क्या मानना है कि एक्जिट पोल बनाने वाला बंदा ज़्यादा जानता है
या फिर वॉटर्स, देखो जिस दिन से चुनाव के लिए वोट पड़ना चलु हुआ था उसी दिन लोगों ने डिसाइड कर दिया था कि कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री अब एक्जिट पोल बनाना रिज़ल्ट लाकर सामने रखना इनसे कुछ नहीं होता क्योंकि जनता ने पहले ही डिसाइड कर लिया था, और प्रधानमंत्री बनाना भी दिया था अब वो कौन बना है ये सब जानने के लिए रिज़ल्ट सामने आएगा एक्जिट पोल सामने आएंगे रात राज्य के विपक्षी लोगों के बयान सामने आएंगे,
ये सब चीज़ें तो अब फ़िज़ूल की है लेकिन आप सबको मैं यही बोलना चाहूंगा कि PM मोदी की तरह आप भी ध्यान साधना में विश्वास रखें इससे कुछ हो न हो लेकिन अपने मन को शांति ज़रूर मिलती है और मेरा ये मानना है कि भगवान से अच्छे संबंध बनते हैं
