राम-राम भाई सारा ने तो मैं आपको आज बताने जा रहीं हूं कि पीएम आवास योजना का पैसा वापस सरकार को लौटाना होगा। अगर इतने टाइम से आपने अभी तक घर नहीं बनवाया हैं तो और अब सरकार उन लोगों को नोटिस भेज रही है सरकार आगे जानिए कैसे तो आवाज योजना के तहत पैसा लेने के बाद भी अगर आपने घर नहीं बनवाए हैं तो उन लाभार्थियों से पैसा वसूली शुरू कर दी है नोटिस भेजने के बाद सरकार वसूली प्रशासन शुरू कर रही है।
कहीं आप भी उन लोगों में से तो नहीं हैं। जैसे कि आपने इस योजना के तहत सरकार से आपने पैसा तो ले लिया है परंतु अपने घर नहीं बनवाया है। तो मैं आपको बता देती हूं कि अब आपको पूरा पैसा प्रशासन को लौटाना होगा। प्रशासन ने ऐसे defaulter pm Aawas Yojana, के अनुसार 1.20 लाख रुपए और और पहाड़ी इलाकों में 1.3 लाख रुपए वसूलने की तैयारी कर रही है। प्रयागराज के इलाकों में लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। और वहां के लोगों से पैसा वसूलने की प्रक्रिया शुरू करती है।
PM yojana ke anusar rupayon ka durupyog
प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में पैसों का दिन प्रतिदिन किस प्रकार दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार ने भी इन लोगों से तंग आकर पैसा वसूली का प्रशासन लागू किया है। जैसे कि कई लोगों को मैंने भी नोटिस किया है कि उन लोगों के परिवार में पैसा आते हीं सबसे पहले वह लोग दारू की बोतल लेते हैं अब सरकार ने उन्हें दारु पीने के लिएं तो पैसे दिए नहीं थे और कई मिडिल क्लास घरों मै तो दारू की बोतल के साथ-साथ चूल्हे पर हांडी भी चढ़ाते हैं।
अब उन परिवारों के बच्चों को अपने माता-पिता से कैसे संस्कार मिल रहे हैं जैसा आज वह कर रहे हैं कल को उनके बच्चे भी वैसे ही करेंगे। और मैं तो कहती हू की ऐसे माता-पिता को सरकार सजा दे। इसीलिए सरकार भी उन बच्चों का भविष्य देखते हुए इस योजना को लागू किया था मगर ऐसे लोगों ने घर बनवाने की जगह पैसों का गलत इस्तेमाल किया है इसलिए सरकार ने परेशान हो कर पैसा वसूली योजना का फैसला लिया है।
आपकी जानकारी के अनुसार मैं आपको बता दे रही हूं कि नोटिस भेजने के बाद प्रशासन रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करने वाली है और यह सर्टिफिकेट उन लोगों को भेजे जा रहे हैं जिन लोगों ने सरकारी फंड का दुरुपयोग किया है एक प्रयागराज में ही सिर्फ 1560 पीएम आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र स है और 504 पीएम आवास योजना शहर के लाभार्थी है। जिन लोगों को करीब 6साल पहले ऋण दिया गया था लेकिन अभी तक उन लोगों ने घर नहीं बनवाए हैं।
मकान बनाने का विचार तक नहीं किया
क्या आप लोगों को पता है कि गांव के क्षेत्रों में अभी तक लाभार्थियों ने निव तक नहीं रखी है और कुछ ऐसा ही शायरी लाभार्थियों का भी यही हाल है।
- प्रयागराज में 470 लाभार्थियों में से 400 लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक घर बनवाने के लिए नींव भी नहीं रखी।
- और उनमें से 100 लोग तो ऐसे हैं
- जिन्होंने आधे अधूरे घर बनाकर छोड़ दिए हैं।
- जैसे हम आपको बताएं कि झालवा, धूमनगंज, सलोरी, बागरा, राजपूर, करेली और राजरूप पुर में सबसे ज्यादा डिफॉल्ट पाए गए हैं।
- वहीं अगर हम शहरों की बात करें तो सिरसा ,भारत ,गंज, कोरवा ,शंकरगढ़, फूलपुर , हंडिया मोयमा और लाल गोपालगंज के लाभार्थियों को सरकार द्वारा मिले गए फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया है।
विकास एजेंसी संबंधित तहसीलों को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जिला शहरी विकास एजेंसी संबंधित तहसीलों को रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए औपचारिक रिपोर्ट भेजने वाला है। और गांव के क्षेत्र में भी इसी तरह के नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा है कि पीएम वाई के लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पैसों का इस्तेमाल घर बनवाने के लिए ही के खर्च हए हैं और लाभार्थी यों ने भेजे गए तीन नोटिस का जवाब नहीं दिया है और घर भी नहीं बनाया है उनसे वसूली की जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के अनुसार कब तक बनना चाहिए घर
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत कितने समय में लाभार्थी को घर बनवा लेना चाहिए आई जानिए की लाभार्थी को 12 महीने के अंदर घर बनवा कर पूरा करना होता है। अगर आपके घर बनवाने में देर होती है तो आपको इस समस्या को प्रशासन को बताना होगा कि आखिर क्यों आपको घर बनवाने में टाइम लग रहा है पीएम आवास योजना के तहत घर साथ चरणों के अंतर्गत बनाना होता है और पीएम आवास योजना के अनुसार लाभार्थी को सातों कम समय पर ही करना होता है पहली किस्त आने के 12 महीनों के अंदर।
| 1 | विंडो सिल |
| 2 | नींव रखना |
| 3 | लिटेंल |
| 4 | रुफ कास्ट |
| 5 | आवास की स्वीकृति |
| 6 | प्लिंथ |
| 7 | समापन |
पैसा आने में कितना टाइम
यह आवास योजना के अनुसार तीन किस्तों में ऋण आपके सीधे खाते में आता है पहले किस टी आवेदन की स्वीकृति मिलने पर आती है। और दूसरी किस्त न्यू रखने पर आती है।

dxrmxqztisrqffsyoypzexqdhjmwqp
zzrmjtdmuxdlwfhinpvwkgvkvneswn