Pati Patni Ko Milenge Har Mahine 5550 Rupaye
आज के समय में हर एक पति पत्नी ऐसी योजना की तलाश में है जिसके तहत दोनों Pati Patni को मिल जाए हजारो या फिर लाखों रुपये।आज हम बताएंगे आपको और सीधा Pati Patni Ko Milenge Har Mahine 5550 Rupaye जी हाँ दोस्तों आप सही सुन रहे हैं, मैं आपके लिए लेकर आया हूँ डाकघर की मासिक योजना (POMIS) ये आपको सुरक्षित और नियमित आय का विकल्प देता है।
Yojana का पूरा नाम है पोस्ट ऑफ़िस मासिक आय योजना (POMIS) यह एक आपके लिए बेहतरीन बचत योजना है। इस योजना में आप एक इच्छानुसार राशि जमा करा सकते हैं और उसके बदले आपको नियत ब्याज मिलता हैं। यह योजना पाँच साल तक की है और निवेश की गई राशि का ब्याज आपको हर महीने मिलता रहेगा, मतलब आपको कुछ रुपये एक बार निवेश करने हैं उसके बदले आपको पाँच साल तक ब्याज प्राप्त होता रहेगा।
पोस्ट ऑफ़िस मासिक आय योजना की ब्याज दर और निवेश की सीमा
फ़िलहाल इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज 7.4% बताया गया है, ब्याज का आंकड़ा केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित किया जाता है। इस योजना में यदि आपके पास सेविंग अकाउंट है तो आप 9लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है। वही हम बात करें यदि आपके पास करेंट अकाउंट है तो आप अधिकतम 15 लाख रुपया तक का निवेश कर सकते हैं। जितना पैसा आप निवेश करोगे तो उसके बदले उतना ही ब्याज मिलता रहेगा।
पोस्ट ऑफ़िस मासिक आयी योजना का आकलन
पोस्ट ऑफ़िस मासिक आय योजना का सबसे बड़ा लाभ पति पत्नी को मिलेगा, मानकर चलो आपने यदि 5 लाख रुपये निवेश किए हैं, तो आपको हर महीने आपके खाते में 3084 रुपये प्राप्त होते रहेंगे और अगर आप अधिकतम सीमा के अनुसार 9 लाख रुपये इस योजना के तहत निवेश करते हैं तो आपको मिलेंगे हर महीने 5,550 रुपये।
यदि आप समय से पहले निकासी करते हो, (POMIS) मैं निवेशक को एक साल बाद ही पूरा पैसा वापस निकालने का विकल्प मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप वे तीन साल से पहले अपनी रक़म निकासी करते हो तो आपको देना पड़ेगा 2% शुल्क। तो इस योजना का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने का मतलब यही है कि एक बार पैसा इन्वेस्ट करके छोड़ दो और फिर आपको हर महीने एक सैलरी के रूप में पैसा मिलता रहेगा।
पोस्ट ऑफ़िस मासिक आय योजना का लाभ
पोस्ट ऑफ़िस मासिक योजना का कई प्रकार से लाभ मिलता है। सबसे पहले तो आप के लिए यह एक के सुरक्षित निवेश जगह है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित हैं, इस योजना का दूसरा फ़ायदा यह है कि यह निवेशकों को नियमित आयी प्रदान करता हैं, जो कि बुजुर्ग लोगों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद योजना है तीसरा लाभ मिलता है इसमें कि आपकी राशि पर जोखिम कम है और आपका निवेश किया गया पैसा आपको वापिस भी मिल जाता है।
पोस्ट ऑफ़िस मासिक आय योजना उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी राशि को सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं और साथ ही में जिनको ब्याज चाहिए होता हैं। कि इस योजना की एकदम आसान प्रक्रिया है और यह बिलकुल भी जोखिम नहीं हैं। इस वजह से योजना अपने भारत में बहुत ज़्यादा लोकप्रिय हैं
तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है यदि आप भी निवेश करके हर महीने 5 हजार या फिर इससे अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही (POMIS) अधिक से अधिक अपना पैसा निवेश करें और आने वाले कुछ सालों तक एक सेलरी जैसी राशि प्राप्त करते रहे हैं।
Not- आपकी नज़दीकी सरकारी पोस्ट ऑफ़िस पर जाकर ही पैसा निवेश करें और उनसे भी यह पूरी प्रक्रिया समझें निवेश किया गया पैसा आपको 100% वापस मिलता है, क्योंकि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है।
