Oppo Reno13 5G: Best Phone Under 50000

नमस्कार दोस्तो (Tauji News) आज आपके लिए लेकर आया है Oppo का अब तक का सबसे बेस्ट OPPO AI स्मार्टफोन जो हमारे इंडिया में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होने जा रहा है जिसकी कीमत लीक हो गई है। जिसकी कीमत और गुणवत्ता के बारे में आज हम आपको बताएंगे। बाकी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।

Oppo Rano13 5G best phone under 50000
  • Oppo Reno13 5G मोबाइल की कीमत हमारी न्यूज के मुताबिक लगभग 32,999/ के आस पास होगी।
  • Colour Oppo Reno13 5G मोबाईल में आपको 2 कलर ऑप्शन मिलेगा?
  1. Plume White Colour का मोबाइल मिलने वाला है।
  2. Luminous Blue colour का भी मोबाइल मिलेगा।
  • Oppo Reno13 5G मोबाईल में आपको RAM और ROM में इस प्रकार वैरियंट दिया है।
RAMROM
8GB128GB
8GB256GB
12GB256GB
12GB512GB
  • Specifications :
ModalOppo Reno13 5G
Display 6.59 Inch, OLED
Refresh Rate 120Hz
Rear Camera 50MP+8MP+2MP
Front Camera 50MP
Processor MediaTek Dimensity 8350
CPU8 cores
Battery 5600mAh
Operating System ColorOS 15.0
Charging 80W Super VOOC 3.0
Waterproof Yes, IP 69 Water Resistance
Video Recording 4K Ultra Clear
Protection Corning Gorilla Glass 7i
FingerprintYes, In-Display
Other features AI livephoto | AI editor
  • Camera :

OPPO Reno13 5G मोबाईल में आपको फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें Rear Cemera – 50MP मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर दिया है, साथ ही Ultra Clear with OIS दिया गया है जिसमें दूसरा कैमरा 8MP मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर और Ultra Wide Angle है उसके साथ ही Monochrome 2MP f/2.4 दिया हुआ और इस मोबाइल में Live AI Photo Shoot सिस्टम भी दिया गया है और AI Editor भी मोबाइल के सिस्टम के अंदर है। सेल्फी के लिए आगे Front Camera – 50MP मेगापिक्सल f/2.0, 5P lens; और साथ ही AF स्पोर्ट दिया है।

  • Shooting mode :

Oppo Reno13 5G मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस मोबाइल में Under Water वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी दिया गया है। और साथ ड्यूल कैमरा Dual Camera वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।

  • Display :

Oppo Reno13 5G मोबाईल में डिसप्ले साइज 6.59 इंच दियाब है और फुल एचडी+ 1256×2760 स्क्रीम रेजोल्यूशन साथ में है। जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz का उपयोग किया गया है। साथ ही पिक्स डेंसिटी 460 PPI दी गई है जिसमें Amoled (Flexible) पेनल है। और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7I का उपयोग किया गया है।

  • Battery :

Oppo Reno13 5G मोबाईल में लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप के लिए 5600mAh बैटरी का इस्तेमाल किया है। और इस बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए इसके साथ 80W Super VOOC 3.0 का फास्ट चार्जिंग साथ मिलेगा।

  • Processor :

Oppo Reno13 5G मोबाईल में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 8350 का उपयोग किया गया है जिसमें Operating System ColorOS 15.0 का लगा है और साथ ही CPU 8cores का है।

NOTE: ये मोबाइल 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा इसकी अभी तक कीमत Confirm नहीं हुई है।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *