OPPO F27 5G Best phone under 25000

Breaking News: OPPO मोबाइल कंपनी की तरफ से एक नया स्मार्टफोन आ गया है Oppo मोबाइल कंपनी ने अबकी बार सबसे कम बजट में पेश किया है एक स्मार्टफोन वो भी बहुत सारे न्यू फीचर के साथ आया है। और इस मॉडल का नाम है Oppo F27 5G और इसका टाइटल है Dare To Flaunt दिया कंपनी ने। इसकी कीमत और पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Oppo F27 5G Best Phone Under 25000 मोबाइल की कीमत :

RAMROMPRICE
8GB128GB20,999/
8GB256GB22,999/

Oppo F27 5G कलर विकल्प:

  1. Emerald Green
  2. Amber Orange

Specifications :

ModalOppo F27 5G
Display6.67inch (16.94cm)
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Battery5000mAh
Charging45W Super VOOC
Rear Camera50MP+ 2MP f/2.4
Front Camera32MP f/2.4
RAM8GB + 8GB RAM Expansion
Storage128GB | 256GB
Operating SystemColorOS 14.0
CPUOcta-core
FingerprintIn-Display
Video RecordingDual-view Video
AudioDual Stereo Speaker 300% Ultra Volume
  • Oppo F27 Camera :

Oppo F27 5G मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसमें मैन कैमरा 50MP मेगापिक्सल दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर साथ में है और AF सपोर्टेड और open-loop focus motor भी साथ है। सेकेंडरी पोर्ट्रेट कैमरा 2MP लगा हुआ है जिसमें f/2.4 अपर्चर लगा हुआ है। सेल्फी के लिए Front Camera 32MP मेगापिक्सल के साथ f/2.4 अपर्चर साथ दिया गया हैं। जिससे इसमें अल्ट्रा क्लियर सेल्फी शूट होगी। साथ ही AI features भी दिया गया है।ओर इसमें साथ ही ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम का भी उपयोग किया है।

  • Display :

Oppo F27 5G मोबाइल में Aqua Dynamics डिस्पले का उपयोग किया गया है जिसमें डिस्पले साइज 6.67 इंच (16.94cm) लगी हुई है। और इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 nits कि दी गई हैं इसके साथ ही 120Hz की अल्ट्रा हाइ रिफ्रेश रेट और 92.2% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया है इसका वेइट 187g है। इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन FHD+ (1080×2400) और पेनल फ्लैट OLED इस्तमाल किया गया है।

  • Processor :

Oppo F27 5G मोबाइल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 का बहुत ही अच्छे प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और इसमें CPU Octa-core का लगा हुआ है और GPU Mali-G57 MC2@1068MHz का इस्तेमाल किया है।

  • Operating System :

Oppo F27 5G मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें ColorOS 14.0 का दिया गया है।

  • Battery :

Oppo F27 5G मोबाइल की बैटरी के बारे में आपको बताए तो इसमें लम्बे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी का उपयोग किया गया जो आपको लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप के लिए बेस्ट रहेगी।

  • Charging :

Oppo F27 5G मोबाइल में फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 45W Super VOOC Flash Charge इसके साथ दिया गया हैं।

  • Oppo F27 5G Storage :

Oppo F27 5G मोबाइल में मेमोरी के लिए इसमें 128GB और 256GB की मेमोरी दी गई है और RAM की बात करे तो इसमें 8GB RAM और 8GB एक्सपेंडेबल RAM भी दिया साथ दिया हुआ हैं।जिसमें RAM Type LPDDR5X@2133MHz, 2×16bits साथ दिया है।

Leave a Comment