Neet Result 2024: नीट रिज़ल्ट में क्या हुई गड़बड़ी पेपर रद्द

नीट रिज़ल्ट बीते हुए कितने दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक भी मन में सवाल है कि क्या पेपर होगा रद, क्या परीक्षा दोबारा होगी, Neet Result 2024 का रिज़ल्ट जारी किया वे कुछ दिन बीते हैं। और हर एक छात्र के मन में एक ही सवाल है कि एक साथ इतने स्टूडेंट कैसे हो सकते हैं टॉपर क्या हमने पढ़ाई नहीं की थी जो हम पास भी नहीं हो पाए। सभी बच्चों के मन में यही डर है कि कहीं ना कहीं रिज़ल्ट को लेकर गड़बड़ी हुई है या फिर पहले से पेपर लीक किया गया है। सुप्रीम कोर्ट एक बार पहले भी पेपर रद्द कर चुका है।

Neet Result 2024

इस साल नीट का रिज़ल्ट 4 जून को जारी किया था, और इस साल नीट की परीक्षा में 24, लाख से भी अधिक छात्र शामिल थे इस बार की परीक्षा को यदि 2015 से तुलना करें तो इस बार के स्टूडेंट तीन गुना ज़्यादा थे। रिज़ल्ट को देखते हुए साफ़ पता चलता है कि पेपर में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है और पेपर लीक हुआ है तो इस पर NTA ने अपने पर लगे हर एक आरोप का सफ़ाई से जवाब दिया है। लेकिन पेपर को रद्द करने से इनकार कर दिया हैं।

नीट को लेकर आख़िरी फ़ैसला कोर्ट का क्या होगा। यह तो सर्वोच्च न्यायालय ही बता पायेगा। लेकिन अब तक की टाइमलाइन को देखते हुए हैं नीट 2024 का पेपर रद्द होना मेरे हिसाब से थोड़ा मुश्किल ही होगा।

रीट रिज़ल्ट 2024 में क्या हुई गड़बड़ी

रीट का रिज़ल्ट बीती 4 जून को जारी किया था, जारी होने के बाद रिज़ल्ट की सूची बनाकर PDF अधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई थी। यह अपलोड होते ही रूट के छात्र वह अन्य लोगों द्वारा एनटीए जमकर ट्रोल हुआ, सोशल मीडिया पर जैसे ट्विटर इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल होने लगी। PDF को देखकर लोग स्क्रीनशॉट को नोटिस करवा के बोलने लगे की क्या ये पूरा का पूरा सेंटर ही मैनेज था, परीक्षा में हुई धाँधली बाज़ी को लेकर लोग आरोप लगाना शुरू हो गए।

सोशल मीडिया पर जो PDF फ़ाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लोगबाग बोल रहे हैं वह टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट है। जिसमें सीरीज़ रोल नंबर 62 से 69 है उनके रोल नंबर नाम और अंक को टारगेट किया हैं। इसमें देखने वाली यह बात है कि 62 से लेकर 69 तक एक सेंटर के स्टूडेंट है। वहीं दूसरी तरफ़ आरोप लगा रहे हैं कि कोई भी स्टूडेंट के आगे सरनेम नहीं है। यह कैसे पॉसिबल हो सकता है कि 8 स्टूडेंट में 6 स्टूडेंट को 720 अंक में से 720 प्राप्त हुए हैं, और बाक़ी के जो दो स्टूडेंट है एक को तो 718 ओर दूसरे को 719 हासिल किए हैं।

Neet Result 2024 NTA Ne Jari Kiya Notice

Neet Result को लेकर NTA एक नोटिस जारी किया गया। उनके नोटिस के हिसाब से सोचें तो इस रिज़ल्ट में कोई भी गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने उस नोटिस में लिखा था कि कुछ बच्चों ने परीक्षा के टाइम लॉस की दिक़्क़त उठायी थी। जिसको मद्देनज़र रखते हुए कुछ अंक के ग्रेस के दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हिसाब से छात्रों के नम्बर 718 ओर 719 भी हो सकते है।

Neet Exam 2024 Dubara Hoga ?

बात है साल 2015 की उस टाइम आरोप लगे थे रिज़ल्ट आने के बाद भी,उस टाइम का ये आरोप था कि परीक्षा के समय कुछ से स्टूडेंट के पास मोबाइल था। मई के अंदर तो परीक्षा हुई थी और 5 जून को रिज़ल्ट आना था। लेकिन उस टाइम कोर्ट ने रिज़ल्ट को रुकवाकर यह फ़ैसला लिया कि अब चार हफ़्ते बाद परीक्षा दोबारा होगी। Re-Exam इस बार जिस हिसाब से रिज़ल्ट को ट्रोल किया जा रहा है उस हिसाब से तो परीक्षा दोबारा होनी चाहिए क्योंकि देश के छात्र बहुत ज़्यादा नाराज़ हैं।

सरकार दे रही घरेलु बिजली बिलकुल फ़्री

Leave a Comment