Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion – नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो रुक जाए दोस्तों मैं आपको एक खास न्यूज News बताता हूं। Motorola Compny मोटरोला कंपनी ने फ़िलहाल हमारे भारत के मोबाइल बाजार में जोरदार धूम मचा रखी है। ओर हाल ही में मोटरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Motorola Edge 50 Fusion है।

Motorola Edge 50 Fusion 5G Phone

जो कि अबकी बार पूरे मार्केट में शानदार चला है। जिसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेगा जिसमें 8GB RAM 128 GB ROM और 12GB RAM 256 ROM होगा। और इस मोबाइल मे कैमरा क्वालिटी भी ग्राहकों द्वारा बढ़िया बताई गई हैं इसकी कीमत और पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

  • Moto Edge 50 Fusion Price ?
ModalPrice
Moto Edge 50 Fusion 8/12822,999/
Moto Edge 50 Fusion 12/25624,999/
  • Colour Variant :
  1. Hot Pink
  2. Forest Green
  3. Marshmallow Blue
  4. Forest Blue
  • Specifications :
ModalMoto Edge 50 Fusion
Display6.67 Inch (16.94cm)
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
Operating SystemAndroid v14
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB
Rear Camera50 MP + 13 MP
Front Camera32 MP
Battery5000mAh
Fast ChargingYes, 68W, Turbo Power
ProtectionCorning Gorilla Glass v5
Refresh Rate144 Hz
Water ProtectionYes, Water Resistant IP 68
RuggednessDust proof
FingerprintOn Display Sensor
Audio FeaturesDolby Atmos
Display TypeP-OLED
Thickness7.8 mm
Video FeaturesDual Video Recording
  • Camera :

Motorola Edge 50 Fusion में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ से डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा (OIS) सेटअप के साथ 50MP with Sony LYTIA 700C सेंसर दिया गया है, और f/1.8 Aperture अपर्चर है और और सेकेंडरी कैमरा 13MP मेगापिक्सल है इसमें (Ultra-Wide Angel) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। और ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स (Dual Video Recording features) भी दिया गया है। और इसमें सेल्फी कैमरा 32MP मेगापिक्सल का दिया हुआ है।

  • Display :

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.67 इंच दिया हुआ है , जिसमें डिस्प्ले (3D Curved P-OLED)लगाई हुई है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट है और पीक ब्राइटनेस 1600nits दिया है। और सेफ्टी के लिए (Corning Gorilla Glass 5) कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन के साथ मिल रहा है। और साथ ही इसमें (In-Display finger)इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया है।

  • Processor :

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए (Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2) क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7एस जेन 2 प्रॉसेसर दिया है। ओर ऑक्टा कोर Octa core (4×2.40 GHz Cortex -A78 , 4×1.95 GHz Cortex -A55) Adreno 710 का चिपसेट दिया है। और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 (Android 14) का दिया है। और 3 साल OS अपग्रेड or 4 साल सिक्योरिटी अपग्रेड साथ हैं।

  • Battery :

Motorola Edge 50 Fusion मोबाइल में बैटरी बैकअप बहुत बढ़िया दिया गया है जिसमें 5000mAh Long Life Battery बैटरी दी गई है और इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए मोबाइल के साथ 68W Turbo दिया गया है।

4 thoughts on “Motorola Edge 50 Fusion”

Leave a Comment