Making bangles work from home जी हाँ दोस्तों आप अपने घर बैठे लाख की चूडी बनाकर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते वो भी बहुत ही कम लागत में, लाख की चूड़ी बनाने का अनुभव मेरे को करीब 8 साल का है मैंने 2008 में लाख चूडी बनाना चालू किया था और 2017 तक ये काम मैंने दिन और रात एक करके किया था और मैं इस काम से बहुत सारे पैसे भी कमा पाया, लाख चूडी बनाने का बहुत आसान तरीका है और यह काम आप भी आसानी से 5/6 महीने में सिख सकते हैं, और अपने ही घर बैठकर आप लाख की चूडी बनाकर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
लाख की चूडी का काम ज़्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, और राजस्थान में किया जाता है, वैसे दोस्तों में राजस्थान का ही रहने वाला हूँ मेरे गाँव के अंदर ज़्यादातर लोग यही लाख की चूडी का काम करके और महीने के बहुत सारे पैसे कमाते हैं और अपने Dream पूरे करते है, यह काम करने के लिए सबसे पहले तो आपको कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और इस काम को आप अपने भाई, बहन, माता, ओर पिता किसी को भी सिखाकर एक साथ मिलकर यह काम कर सकते हैं, लाख की चूडी बनाने के लिए चार लोगों की आवश्यकता रहती है और यदि चार लोग एक साथ नहीं मिल पाते हैं तो इस काम तीन या फिर दो व्यक्तियों के साथ भी किया जा सकता है।
Making Bangles Work From Home Start
लाख की चूडी बनाना कोई कठिन काम नहीं है यह एक आसान कार्य है जिसको कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठकर कर सकता है अब इस काम को चालू करने के लिए सबसे पहले तो आपको 1 के लकड़ी की भट्टी चाहिए, वैसे तो आज कल लोहे कि भट्टी पर भी लोगबाग काम कर रहे हैं मैंने अपने गाँव में कई लोगों को देखा है,

दोस्तों लाख की चूडी बनाने के लिए जो भट्टी होती है वो इस प्रकार की होती है, जो फोटो में दिखाई गई है ओर भट्टी के ऊपर रखने के लिए लोहे कि दो बाहरी प्लेट चाहिए, और उसके बाद आपको मार्केट से लकड़ी के औजार बलवा ने पड़ेंगे, लाख की चूडी को डिजाईन देखने के लिए संचा, हता, सेलिया, आदि औजार लकड़ी के ही बनाए जाते हैं फिर आपको मार्केट से ख़रीदना पड़ेगा कोयला जिसे भट्टी मैं जला कर जो लोहे की प्लेट होती है उसको गर्म करने के लिए,
उसके बाद आपको लाख तैयार करने के लिए सबसे पहले तो बेरजा, चपडी, वह पाउडर ख़रीदना पड़ेगा, जो आपको अपने नजदीकी शहर में आसानी से मिल जाएगा, फिर आपको चाहिए एक लोहे का बड़ा बर्तन ये बरतन जैसे हम हलवा बनाते समय काम में लेते हैं उस प्रकार का होता है जिसे कड़ाही बोला जाता है, इस लोहे की कड़ाही में सबसे पहले आपको बेरजा डालना होता है उसके बाद इस कड़ाही को चूल्हे पर रखकर लकड़ियाँ जलायी जाती है, धीमी धीमी आज के साथ बैठकों पकाया जाता है उसके बाद पन्द्रह मिनट के अंतराल में चपडी डाली जाती है
यह दोनों पकने के बाद लिक्विड हो जाते हैं उसके बाद इसमें पाउडर डालना पड़ता है पाउडर डालने के बाद अच्छे से मिक्स करके नीचे उतारकर गोल आकार दिया जाता है, इस तरीके से चूड़ी बनाने के लिए लाख बनकर तैयार हो जाती है।
Making Bangles Work From Home Process
सबसे पहले तो आपको लकड़ी की भट्टी में कोयले डालकर जलाने पड़ेंगे, फिर जो लकड़ी की भट्टी पर दोनों तरफ पर लोहे की प्लेट रखी हुई है उन दोनों प्लेटों को अच्छे से गर्म करना होगा, उसके बाद आपको रेजमाल के माध्यम से इन दोनों फ्लैटों को साफ करना पड़ेगा उसके बाद ही आगे का काम हो पाएगा, लाख बनकर आपके पास तैयार है। अब आपको सबसे पहले कलर बनाने पड़ेंगे जैसे लाल, गुलाबी, पिंग, ओर काला यह कलर सब चपड़ी और कलर के पाउडर Mix करने के बाद तैयार होंगे सबसे पहले आपको चपडी गर्म करनी होगी,
उसके बाद आपको एक पत्थर की सहायता से इस चपडी को अच्छे से मिक्स करना है उसके बाद जो आपको कलर चाहिए उसका कलर का पाउडर मिक्स करके फिर से आपको पत्थर की सहायता से अच्छे से घोंटना है, कलर का पाउडर कम या फिर ज़्यादा हो तो आप अपने हिसाब से देखकर और डाल सकते हैं अच्छा कलर आने पर आप इसको चार कॉर्नर का आकार देकर पानी की बाल्टी के अंदर ठंडा होने के लिए डाल देना है इस तरीक़े से लाख की चूडी पर जो कलर होता है वह बनकर तैयार हो जाएगा।
Making Bangles Work From Home Material
- लाख की चूडी बनाने के लिए एक लकड़ी की भट्टी चाहिए
- एक चाहिए हता
- फिर आपको चाहिए बेरजा
- और चपडी
- खाली चाहिए
- सूखे कलर
- पेवडी
- गुलाबी
- रिंग
- कोयला
- चार लोगों के बैठने के लिए गिदी
- लोहे की प्लेट
- पाउडर लाख में मिलाने के लिए
- सेलिया आदी चाहिए
Making bangles work from home How To Learn
लाख की चूडी बनाना आपको सीखना है तो आपको अपने नज़दीकी शहर में जाकर लाख की चूड़ी बेचने वाले दुकानदार से संपर्क करना होगा, ज़्यादातर दुकानदारों को एक या फिर एक से अधिक व्यक्ति की आवश्यकता रहती है जहाँ तक के मैंने देखा है उनको जाकर बोल देना कि मेरे को लाख की चूडी बनाना सीखना है। यदि उन्होंने आपको काम पर रख लिया तो साथ में काम सिखाएंगे और आपको महीने की सैलरी भी देंगे,
जो व्यक्ति इस काम में बिलकुल नया होता है उसकी सैलरी लगभग ₹ 8000 या 10,000 रुपये होती है। सबसे पहले आपसे जो काम कराया जाएगा वह चूडी सिकाई का होगा, यह काम करना बहुत आसान है एक दिन में व्यक्ति सीख जाता है, इसके आगे का काम सीखने के लिए कम से कम आपको 6/7 महीने देने पड़ेंगे 6/7 महीने के अंदर आप की चूड़ी बनाने के कारीगर बन जाओगे, उसके बाद आप किसी के पास यदि नौकरी करते हो तो आपकी सैलरी महीने की करीबन 20,000 25,000 रुपया होगी।
और यह पूरा काम सीखने के बाद आप अपने घर पर अपने भाई को या फिर अपनी बहन को काम सीखा कर यह काम घर पर भी कर सकते हो और इससे आपको बहुत ज़्यादा पैसा मिलेगा,
Making Bangles Work From Home Benefits
देखो इस काम को करने में सबसे बड़ा फायदा तो आपको बहुत सारा पैसा मिलेगी, यदि आप पूरे दिन में लाख की चूडी का 100 सेट बनाते हैं, तो एक सेट की कीमत मार्केट में क़रीबन ₹ 45 रुपये है 100 गुणा 45 = 4500 जिसमें से आपकी लागत आएगी 1500 से 2000 हजार रुपये प्रतिदिन मोटा मोटा आपके पास 2500 रुपये एक दिन का बच जाएगा, और आपको माल सप्लाई करने के लिए कहीं पर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी दुकानदार आपके घर पर आकर आपकी लाख की चूडी लेकर जाएगा,
और साथ ही घर बैठे ही आपको दुकानदार कच्चा मैटीरियल लाकर कर देगा, जिसकी सहायता से आप आगे का काम शुरू कर सकेंगे आपको रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सबसे बड़ा फ़ायदा तो इस काम का ये है कि यदि आपके पास 4 व्यक्ति नहीं है तो आपने अकेले बैठकर भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं, हो सकता है एक व्यक्ति से थोड़ा काम कम होगा लेकिन काम रुकने वाला नहीं है बिलकुल भी
यह भी जरूर पढ़े:- लाख की चूडी का काम सिखाया जाता है
