Khadya Suraksha Yojana Ki e-KYC Kese Kare 2024 Update
नमस्कार दोस्तों आपको यह जानना है Khadya Suraksha Yojana Ki E-KYC Kese Kare तो सबसे पहले तो हमें यह जान लेते हैं कि Khadya Suraksha Yojana ई-केवाईसी क्यों करवाई जा रही है। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ़्री रासन यानी मुक्त गेहूं वितरण करने के दौरान गड़बड़-घोटालों की शिकायतों का बार बार मिलना विभाग को परेशान करके रख दिया। तब से ही प्रदेश की सरकार इस योजना पर मद्देनज़र रखते हुए बदलाव लाने की एक नई प्रक्रिया सोचने लगी। विभाग अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आने के बाद यह फ़ैसला लिया कि सभी उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों की e-KYC करवाई जाएगी।
यदि आपने 30 जून से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई तो खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से आपका नाम अपने आप हट सकता है, विभाग की निगरानी में आज प्रदेश के अंदर एक लाख 50 हज़ार से भी ज़्यादा परिवार इस योजना में लाभ उठा रहे हैं वहीं यदि हम कुल सदस्यों की बात करें तो 7,14,900 लोग इस योजना के तहत फ़्री रासन प्राप्त कर रहे हैं।
अब नए नियम के अनुसार सभी सदस्यों को अपने राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी करवानी होगी। जो व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवाकर आएगा उसको ही अगले महीने से राशन मिलेगा मान लो आपके घर में से दो सदस्य ई केवाईसी करवाने के लिए नहीं गए तो उनके नाम का फ़्री रासन मिलना बिलकुल बंद हो जाएगा। क्योंकि शिकायत के दौरान विभाग के पकड़ में ये चीज़ आयी है राशन डीलर गड़बड़ी करते हुए पकड़े गए हैं जैसे किसी घर में पाँच सदस्य हैं और राशन प्राप्त हो रहा है डीलर के पास 8 या दस सदस्यों का,
तो जून महीने की 30 तारीख़ न आख़िरी तारीख़ बतायी गई है तो आज ही अपने परिवार के सारे सदस्यों के साथ जाकर आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड साथ लेकर जाना। पोस मशीन में आधार कार्ड से ई केवाईसी करवा कर आना,आपको बता दें कि आधार कार्ड से OTP वाला ऑप्शन नहीं है। सभी उपभोक्ताओं को ख़ुद से जाना पड़ेगा फिंगरप्रिंट या फिर आँखों वाली मशीन के द्वारा ई-केवाईसी करवा कर आना है।
Khadya Suraksha Yojana Stop The Fraud
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ़्री गेहूं वह अन्य सामग्री के वितरण के वक़्त गड़बड़-घोटालों की शिकायत के बाद अब विभाग के कर्मचारियों की ओर से वितरण में होने वाले Fraud को रोकने के मक़सद से ई-केवाईसी सिस्टम को लाया गया हैं। विभाग का ये मानना है,कि अब उचित मूल्य की दुकान यानी राशन डीलरों द्वारा प्रदेश के सभी पात्र लाभार्थि परिवार वाले सभी सदस्यों की ई केवाईसी करवाकर देखेंगे,की इस योजना के तहत वास्तव में कौन कौन व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने में योग्य हैं।
गड़बड़-घोटालों की बार बार शिकायत मिलने पर विभाग आपका राशन कार्ड से नाम भी हटा सकता हैं। आप सोच रहे होंगे की ई-केवाईसी करवाने के बाद शिकायत केसी। विभाग ने अभी शिकायत के दौरान बहुत सी बातों को नोट किया है जैसे किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाना उसके बाद भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटवाना या फिर घर की लाड़ली बेटी की शादी होने के कई सालों तक उसका नाम नहीं हटवाना ऐसा करता हुआ कोई व्यक्ति यदि पाया जाता है,
तो उसका हमेशा हमेशा के लिए राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। और उनको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कभी भी फ़्री राशन गेहूं प्राप्त नहीं होगा। मान लो घर की बेटी है उसकी शादी हो गई लगभग 10 साल पहले उसके नाम का आज भी आप फ़्री राशन उठा रहे हो। और ई केवाईसी के दौरान आप उसको बुलाकर विभाग द्वारा बतायी गई प्रक्रिया पूरी कर लेते हो तो यह एक ग़ैरक़ानूनी माना जाएगा। विभाग का e-KYC को लेकर मैन उद्देश्य यही है कि ग़लत तरीक़े से जो लोग राशन उठा रहे हैं उन पर रोक लग पाये।
Khadya Suraksha Yojana e-KYC Last Date 30 Jun
खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में शामिल सभी परिवारों के सदस्यों की 30 जून से पहले ई केवाईसी अपने नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान यानी राशन डीलर के पास जाकर आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड के द्वारा करवा ले। यदि परिवार का कोई सदस्य बाहर दो रुपया कमाने के लिए गया हुआ है तो वह व्यक्ति अपना आधार कार्ड ले जाकर राजस्थान में कहीं पर भी अपनी ई केवाईसी अपडेट करवा सकता है ये विभाग के अधिकारियों ने ख़ुद एक Note के ज़रिए बोला है।
अधिकारियों ने यह बताया है कि ज़रूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य राशन डीलर के पास एक साथ जाकर ही KYC करवाए जैसे आपको टाइम मिले एक एक करके भी आप केवाईसी अपडेट करवा सकते हो। क्योंकि खाद्य सुरक्षा योजना किसी अमीर परिवार के लिए तो है नहीं इस योजना के तहत लाभ उठाने वाला हर एक परिवार ग़रीबी रेखा से नीचे आता है तो सभी लोग कहीं न कहीं अपना अपना काम धंधा करते रहते हैं एक साथ किसी को टाइम नहीं मिलता है।
तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आप अपनी सुविधानुसार राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी करवा सकते हो और इसमें आपको एक रुपया भी चार्ज नहीं देना होगा, यदि कोई राशन डीलर ये बोलता है की आपको पैसा देना पड़ेगा तो यह एक ग़ैर क़ानूनी रूप में माना जाएगा, और बहुत सारे राशन डीलर ऐसे भी बोल रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर आओ लेकिन अधिकारियों के कहने के अनुसार यह ज़रूरी नहीं हैं।
Khadya Suraksha Yojana e-KYC Update
नया अपडेट निकलकर सामने आया है सर्वोच्च न्यायालय ने खाद्य सुरक्षा में राशन कार्ड धारी परिवारों मैं बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने फ़र्ज़ी नाम जुड़वा कर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और ज़्यादा फ़र्ज़ी नाम जुड़ने की वजह से नामों की सूची में लिस्ट पूरी हो गई है यानी कि नाम जोड़ने की लिमिट पूरी हो गई।है अब जिस किसी व्यक्ति का नया राशन कार्ड बन रहा है और वह चयनित परिवार से सदस्य है तो उनको फ़्री राशन कैसे मिल पाएगा, क्योंकि सूची में नाम की लिमिट तो पहले से ही पूरी हो चुकी है।
अब विभाग का मानना ये है कि ये केवाईसी के दौरान फ़र्ज़ी नाम हटेंगे उनकी जगह जो नए राशन कार्ड धारी है उनके नाम जोड़ दिए जाएंगे और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उनको फ़्री राशन गेहूं प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। जो वास्तव में पात्र हैं वो लोग इस योजना के तहत में गेहूं का लाभ उठा पाएंगे।
Khadya Suraksha Yojana Ki e-KYC kese kare 2024
कार्यालय जिला रसद अधिकारी करौली द्वारा लिखा गया ये पत्र आप आराम से पढ़ सकते हो इसमें साफ़ साफ़ लिखा गया है कि 30 जून से पहले पहले सभी चयनित परिवारों के सदस्यों की राशन डीलर द्वारा ई-करवानी होगी। क्योंकि राशन वितरण के दौरान गड़बड़ी की शिकायतों के बाद विभाग अलर्ट मोड़ पर है।
Khadya Suraksha Yojana Ki e-KYC Kese Kare
बहुत ही सरल है आप किसी भी नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर राशन कार्ड या फिर आधार कार्ड के ज़रिए अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवा सकते हो। ई-केवाईसी करने के दो तरीक़े है पहला तो Eye Scanner Machine द्वारा आपकी केवाईसी कम्पलीट होगी या फिर आधार कार्ड के अनुसार फिंगरप्रिंट लगाकर आपकी ई-केवाईसी पूरी हो पाएगी। दोनों में से कोई भी तरीक़ा आप के लिए लागू हो सकता है।
- आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा
- परिवार के सदस्य अलग अलग जाकर भी ई केवाईसी करवा सकते हैं
- आँखों वाली मशीन के द्वारा आपकी ई केवाईसी होगी या फिर फिंगरप्रिंट द्वारा।
- आपकी ई-केवाईसी राजस्थान मैं किसी भी उचित मूल्य की दुकानों पर करवा सकते हो।
- खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी तारीख़ 30 जून आख़िरी हैं
- ई-केवाईसी करवाने के दौरान आपको राशन डीलर को कोई भी भुगतान नहीं करना है।
- ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर विभाग आपका राशन कार्ड से नाम भी काट सकता है।
- यदि आपको फ़्री राशन नहीं मिलता तो आपको ई-केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है।
Khadya Suraksha Yojana Total Benefit Ration card
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनायी गई सूची के अनुसार अब तक कुल 1,90,734 राशनकार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वहीं हम बात करें शहरी क्षेत्र की तो 45,097 राशनकार्ड धारक इस योजना का Benefit उठा रहे हैं। कुल 2,35,831 चयनित राशन कार्ड है जो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ़्री रासन गेहूं प्राप्त कर रहे हैं।
2,35,831 राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवानी पड़ेगी। तब जाकर नए राशन कार्ड बने हैं उनके नाम जोड पाएंगे क्योंकि विभाग को ये पता है कि इतने राशन कार्डों में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके फ़र्ज़ी नाम जुड़े हुए हैं वो हटने के बाद नए लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें: PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है