Elvish Yadav Net Worth: एल्विश यादव की कुल संपत्ति और कार संग्रह देखिए

Elvish Yadav Net Worth And Car Collection: एल्विस यादव का जन्म गुरुग्राम के वज़ीराबाद में 14 सितंबर 1997 को यादव परिवार में हुआ था। इन्होंने अपनी शिक्षा हासिल दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ओर हंसराज कॉलेज नई दिल्ली से प्राप्त की है।Elvish Yadav का व्यवसाय “YouTube Channel” पर कॉमेडी और एक्शन वीडियो तथा Vloging वीडियो बनाना है, एल्विस यादव की ज़्यादातर आय यूट्यूब चैनल और विज्ञापन से होती है।

अमित भड़ाना और आशीष चंचलानी से प्रेरित होकर Elvish Yadav ने 29 अप्रैल 2016 को अपना नया यूट्यूब चैनल बनाकर करियर की शुरुआत की ओर जनवरी 2025 में इस यूट्यूब चैनल पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल कर लिए थे। इस चैनल को monetise कर के एल्विस यादव ने करोड़ों रुपए की आय की है, साथ ही बैटिंग एप्लिकेशंस जैसे विज्ञापन दिखाकर भी अच्छा पैसा कमाया है।

Elvish Yadav Net Worth: भारतीय प्रसिद्ध YouTuber एल्विस यादव की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ से 100 करोड़ के बीच अनुमानित की जाती है। यह अपनी आय कुछ इस प्रकार करते है:-

  • अपने यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाकर
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड एंडोर्समेंट माध्यम से।
  • अपने इंस्टाग्राम यानी सोशल मीडिया प्रमोशन से।
  • व्यवसायिक उपक्रम आदि से करते हैं।

Elvish Yadav Car Collection: No.1 लम्बोर्गिनी हुराकन जिसकी क़ीमत 3.5 करोड़ रुपये है। No.2 फ़ेरारी 488 जीटीबी क़ीमत 4.5 करोड़ रुपये है।No.3 बीएमडब्लू एम5: ₹1.5 करोड़। No.4 मेर्सिडीज-बेंज जीएलएस: ₹1.2 करोड़। No.5 ऑडी आर 8: ₹2.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भी एल्विस यादव के पास फॉर्च्यूनर जैसी अन्य कार भी मौजूद है।

Elvish Yadav Home: एल्विश यादव ने हाल ही में गुरुग्राम में अपना नया घर बनाया है, जिसकी क़ीमत लगभग 10, करोड़ से अधिक बतायी जा रही है। बिग बॉस OTT सीज़न 2 के विजेता होने के बाद एल्विश यादव ने दुबई के अंदर भी एक अपना घर ख़रीदा है। बिग बॉस ट्रॉफ़ी के साथ एल्विश यादव को 25 लाख रुपये मिले थे और बिग बॉस में एंट्री होने के लिए इनको 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया था।

Elvish Yadav Trial: एल्विश यादव ने बिग बॉस के अंदर ख़ूब सारी फ़ैन फॉलोइंग और ख़ूब सारे पैसे कमाकर अपने घरवालों का नाम रोशन किया था, वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के बाहर आते ही पुलिस ने इसको अरेस्ट कर लिया इल्ज़ाम लगाया गया कि एल्विश यादव साँप ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे और बड़ी-बड़ी पार्टियों के अंदर सप्लाई भी करते थे इस चीज़ को लेकर एल्विश यादव को जेल के अंदर बंद भी कर दिया था।

Leave a Comment