Anil Nuwa & Anji Theli: अनिल नूवा उर्फ अंजी कॉमेडियन की जीवनी

Anil Nuwa & Anji Theli

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे अनिल नूवा उर्फ अंजी कॉमेडियन की वैसे तो आप ये आर्टिकल पड़ रहे हैं तो Anil Nuwa & Anji Theli को जानते होंगे, यह एक राजस्थान के माने-जाने बहुत बड़े यूट्यूबर है पिछले कई सालों से यह काम करते आ रहे हैं आपको हम बता दें कि यह यूट्यूब पर आए थे 2017 में और उन्हें मोबाइल से वीडियो बनाना चालू किया था धीरे धीरे ये काफ़ी समय तक वीडियो बनाते रहे हैं लेकिन वीडियो से कोई फायदा नहीं मिला, इनको सिर्फ गाँव वालों का ताना सुनने को मिला।

लेकिन Anil Nuwa ने वीडियो बनाना कभी बंद नहीं किया बड़े बड़े यूट्यूबरो के साथ video बनाते रहे और सफ़र के समय ब्लॉग बनाकर पोस्ट करते थे साथ ही में अपना ख़ुद का काम भी करते थे। और धीरे धीरे समय बीतता गया लेकिन अभी तक सोशल मीडिया से एक भी रुपया नहीं आया इनके पास, फिर भी इस इंसान ने इतनी हिम्मत दिखाई और कभी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद नहीं किया।

Anil Nuwa & Anji Theli ki Story

Anil Nuwa ने एक बार टिक टॉक पर अपने Id बनायी और उस पर शॉर्ट वीडियो पोस्ट करना चालु कर दिया, लेकिन इस बार अनिल नूवा के वीडियो वायरल होने से स्टार्ट हो गए धीरे धीरे ऐसे ही करते करते अनिल नूवा के अकाउंट पर करीबन 30, हज़ार से भी ज़्यादा Followers हो गए थे। गाँव वाले लोगों का प्यार भी थोड़ा थोड़ा मिलने लगा था क्योंकि उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं।

लेकिन Anil Nuwa Anji Theli के जीवन में एक और ख़तरनाक मोड़ आया वैसे तो यह मोड बहुत लोगों की ज़िंदगी में आया था, हुआ ऐसा था कि दोस्तों और अचानक से ही TikTok बंद हो गया और Anil Nuwa की करी कराई मेहनत पर फिर से एक बार पानी फिर गया। फिर से दिल टूटने के बाद दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था इतने में ही भारत देश में Instagram के द्वारा रिल का ऑप्शन लॉन्च कर दिया नया,

लेकिन Anji Theli के लिए अब और एक चैलेंज आकर सामने खड़ा हो गया क्योंकि Instagram पर तो Followers तो थे नहीं इनको फिर से 0 से स्टार्ट करना पड़ा, लेकिन बंदे की हिम्मत को देखिए आप 0 से चालू करके आज के समय में 4, लाख से भी अधिक Followers कर लिए है,

Anil Nuwa Anji Theli Ki Family: अंजी का परिवार

अनिल नुवा का असली नाम अनिल कुमार सेन है इनका जन्म सन् 1991 मैं नागौर ज़िले के डीडवाना तहसील के नूवा गाँव में हुआ था, और यह अपने परिवार में कुल 9 भाई बहन है।Anil Nuwa के पिता जी अब इस दुनिया में नहीं रहे आज के समय में भगवान के चरणों में है, इनके पिता जी का नाम ओंकार जी सेन और इनकी माता जी का नाम चंदा देवी है। Anji Theli ने अपनी पढ़ाई अपने ही गाँव की एक सरकारी स्कूल से कि अनिल नूवा 10 वीं क्लास पास हैं।

Anil Nuwa Income

वैसे तो आप सबको पता है कि सोशल मीडिया के अंदर बहुत सारा पैसा है लेकिन बंदा कमाने वाला होना चाहिए, मेरी तरह ढिट ओर निस्लढा इन्सान कुछ भी नहीं कमा सकता, लेकिन हमारे अनिल भाई ने बहुत सारे पैसे कमाए हैं सोशल मीडिया के माध्यम से, और अब उन पैसों से इनके पास ख़ुद की एक कार है, बंदे को मोबाइल का भी शौक़ है इसलिए डेढ़ लाख से अधिक क़ीमत वाला मोबाइल भी हैं।

बाक़ी हम इनकम की बात करें तो आप ये मानकर चल कि कहीं दिहाड़ी मज़दूरी करने के लिए इनको नहीं जाना पड़ता है और अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में लगे हुए हैं। देखो मजाक की सौ बात है लेकिन सोशल मीडिया कि इनकम कभी अस्थाई नहीं रहती हैं।

Anil Nuwa & Anji Theli Full Detail
  • Real name Anil Sain
  • Village Nuwa
  • Tehsil Didwana
  • Drastic Nagar
  • Father ka naam Onkar Mal Sain
  • Mother name Chanda Devi
  • Total sister and brother Number 9
  • Education 10Th Class
  • Instagram ID Anil Nuwa
  • Mobile number है लेकिन बताऊं कोंनी
  • Wife Sarita Devi
  • Son Number 1
Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *