नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Honda Activa 7G की भारत में क़ीमत क्या है Price in india यह होंडा एक्टिवा कंपनी की सबसे पावरफुल एक्टिवा है इस होंडा एक्टिवा 7G की क़ीमत भी बहुत कम रखी है और साथ ही में इसके शानदार शानदार फ़ीचर्स है जिसके बारे में आज बात करेंगे और पूरे विस्तार से इस होंडा एक्टिवा की डिटेल समझेंगे। होंडा कंपनी ने एक्टिवा 7G को बहुत ही शानदार लुक के साथ मार्केट में उतारा है और साथ ही में एडवांस फ़ीचर्स दिए है।
Honda Activa 7G main Advance features Kya Hai
होंडा एक्टिवा 7G मैं आपको बहुत सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। सबसे पहले तो इस एक्टिवा को चालू करने के लिए सबसे पहले तो आपको मिल जाएगा Smart key जिसमें आपको मिलेंगे दो बटन, पहला बटन बंद और चालू करने के काम आएगा यह दूसरा बटन आपकी एक्टिवा की डिक्की को खोलने के काम आएगा। इस Smart Key की समता रहेगी 2-3 फ़ीट से ज़्यादा दूर तक चालू करने की, जो कि सेंसर के साथ देखने को मिलेगी। साथ ही आपको मिलेगा एक बार कोड है जिसमें आप की चाबी का नंबर रहेगा मानकर चलो आपकी चाबी कहीं खो गई तो फिर से चाबी बनाने के लिए ये काम आएगा।
होंडा एक्टिवा 7G की भारतीय क़ीमत ओर विशेषताएँ
होंडा एक्टिवा कि क़ीमत के बारे में हम बात करें तो यह लगभग 79,999 हज़ार रुपया की शुरुआती क़ीमत के साथ मिलेगी आपको। यह जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की Activa भारतीयों के लिए पसंदीदा स्कूटरों में से यह एक है, होंडा कंपनी की तरफ़ से यह एक्टिवा G सबसे पहले सन् 2000 में लॉन्च की गई थी। मेरे को कम्पनी की ख़ास बात यह लगी कि सन 2000 से आज तक इस एक्टिवा स्कूटर को अपडेट करते आ रहे हैं। एक्टिव 7G की विशेष बात तो ये है कि ये लॉन्च होने से पहले ही मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है
एक्टिवा 7G के स्कूटर को लेकर बताया जा रहा है कि 50 किमी/लिटर माइलेज देने वाली है और 85 किमी/घंटा की रफ़्तार से भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली है। इस एक्टिवा को होंडा कंपनी 2024 की साल में मार्केट में उतारने वाली है, इस स्कूटर में कंपनी की तरफ़ से जो फ़ीचर्स दिए हैं वह आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नए अलाँय व्हील, हाइब्रिड स्विच, ओर बोले तो साथ ही, बैक पर नोडल स्प्रिंग सस्पेंशन भी शामिल है।
कौन सी एक्टिवा ख़रीदे 2024 में
- Best feature and low price Honda Activa 7G
- Key- मिलेगी आपको स्मार्ट
- फ़्यूल – पैट्रोल
- इंजन-125 cc पावर Bs6
- क़ीमत- 79,999 मात्र
- कलर – लाल, नीला, सफ़ेद, और काला भी मिलेगा
- वज़न- 108 KG
- Height- 1156 mm
- Fuel Capacity- 5.3 लीटर
भारत में नंबर वन स्कूटी कौनसी है
भारत के बाज़ार में अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा कंपनी की Activa 6G है शुरुआती क़ीमत है इसकी 74,536 रुपए। और बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटी में से एक हैं। जिस हिसाब से लोगों द्वारा पसन्द कि जा रही है होंडा की एक्टिवा 7G आने वाले समय में सभी स्कूटरों का रिकॉर्ड टूटने वाला हैं।
Honda Activa 7G on Road Price kya hai
Honda Activa 7G On Road
1. शोरूम क़ीमत है ₹.79,999
2. इंश्योरेंस- ₹.3307
3. RTO – ₹.3076
Note– होंडा एक्टिवा 7G पहले से ही बुकिंग करवाने के लिए आपको नज़दीकी होंडा के शोरूम में जाना पड़ेगा और वहाँ पर जाकर आप एडवांस में अपनी स्कूटी की बुकिंग करवा सकते हो ऑनलाइन के चक्कर में न पड़ें और न ही किसी को ऑनलाइन पैसे भेजें। बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हम सबको आगे आना होगा, होंडा की एक्टिवा ख़रीदते टाइम शोरूम के अंदर ही अच्छे से चेक भी करना चाहिए और कोई दावा करता है कि मैं ऑनलाइन आपको Activa बेच रहा हूँ तो वहाँ से मत ख़रीदना।

👍👍👍
Fantastic Activa Bro 👍