Gold Price Today Fell:आज सोने के भाव गिरे एक साथ

Breaking News Gold Price Today Fell – आप सब को पता होगा आज सोने के भाव गिरे एक साथ इसका कारण भारत सरकार है, आप सबने हाल ही में चल रही है न्यूज़ सुनी होगी कि भारत सरकार अभी विदेश से 100 टन सोना लेकर आयी है, वह कौन सा देश है जहाँ से अपनी सरकार बहुत सरकार सोना लेकर आयी है नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका, आज हम बात करेंगे Gold Price Today Fell को लेकर कि अचानक से सोने के भाव इतने नीचे कैसे आ गये और कौन सा देश है जहाँ से हमारी सरकार बहुत सारा सोना लेकर आयी है

Today Gold Price Fell Why-आज सोने के भाव गिरे एक साथ क्यों

हाल ही में ब्रिटेन से RBI ने क़रीबन 100 टन सोने की घर वापसी करवाई है इसकी वजह आज सोने के भाव गिरे एक साथ, सौ टन सोने का मतलब है कि एक टन में सोना होता है 1000 किलो तो 100 टन का कुल सोना हुआ 1,00000 किलो सोना, 1 लाख किलो सोना ब्रिटेन में रखा था सन् 1991 ब्रिटेन में सोना रखने की वजह रिपोर्ट के हिसाब से सोने के बदले में लोन लिया गया था।

देसी भाषा में बोला जाए तो यह सोना गिरवी था आज भी भारतीय का सोना लगभग 313 टन विदेशों में रखा गया है स्थल लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह सोना गिरवी रखा गया है जो सोना भारत में आया है उसको RBI के घर रखा गया है आजा इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने के भाव गिरने के बहुत ज़्यादा संभावना है,

How Much Gold is There in The Whole World

मैं आपकी जानकारी के लिए बता रहा हूँ की अब तक पूरी दुनिया में 2,44000 मीट्रिक टन सोना पाया गया है, आज तक सबसे ज़्यादा सोना आया है चीन,ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी अफ़्रीका ओर- पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा सोना है आज अमेरिका के पास 8133 टन सोना है जितने भी देश है उनकी की बात की जाए तो सबसे ज़्यादा सोना आज से अमेरिका के पास ही जमा है

सोने के भाव गिरने की असली वजह

हमारे भारत देश में ज़्यादातर सोना हाँ फ़ेस्टिवल के टाइम पर ख़रीदा जाता है और जब में शादियों के सीज़न होती है तब भी बहुत ज़्यादा लोगबाग मार्केट में सोना ख़रीदने जाते है इसकी वजह से सोने के भाव आसमान छूते हैं लेकिन हाल ही में अभी न हितों कोई भारत में त्योहार का टाइम है और न ही अभी शादियों के सीज़न है तो इसकी वजह से सोने के भाव बहुत ज़्यादा गिर गए हैं,

आज सोने के भाव और 2030 में सोने के भाव

Gold Price Today Fell: आज सोने के भाव गिरे एक साथ क्योंकि अभी मार्केट में कोई भी व्यक्ति सोना ख़रीदने नहीं जा रहा है और जैसे ही शादियों का सीज़न शुरू होगा तो भाव वापिस से ऊपर जाने की संभावना ज़्यादा है, लेकिन ये भाव ऊपर जाते जाते कौन से आंकड़े पार करेगा, आज की तारीख़ में अपने भारत में सोने का भाव है ₹. 71,200 प्रति 10 ग्राम लेकिन आने वाले छह साल के अंतराल में ये भाव का आंकड़ा क़रीबन 1 लाख से 1 लाख 25,000 रुपये के बीच होगा,

तो मेरे हिसाब से फ़िज़ूल का ख़र्चा करने से बेहतर है कि सोना ख़रीद कर रखो आने वाले समय में सोने के भाव आसमान छुएँगे उस टाइम आपका मुनाफ़ा बहुत अच्छा निकलेगा,

दुनिया में सबसे सस्ता सोना

दुनिया में सबसे सस्ता सोना दुबई और हांगकांग में है इंडिया की वेबसाइट www.Goldpriceindia.com मुताबिक़ दुबई में सोने का भाव 60,785 ओर हांगकांग में सोने की क़ीमत 24K Gold प्रति एक ग्राम 5,279.80 रुपये बताया गया है।

लेकिन आप दुबई से केवल बीस ग्राम सोना लेकर इंडिया आ सकते हो वह भी दस पर्सेंट GST बिल के साथ

पाकिस्तान में कितने मंदिर है- देखिए

Leave a Comment