Bangles Work From Home-लाख की चूड़ी बनाकर कमाओ लाखों

Bangles Work From Home-यानी लाख की चूड़ी बनाकर कमाओ लाखों रुपये महीने के वो भी अपने घर में बैठे बैठे दोस्तों लाख की चूड़ी बनाना बहुत ही आसान है बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है अपने घर में बैठे बैठे बना सकते हो यदि आप 2 लोग हो तो भी काम कर सकते हो 4 लोग वो तो अभी काम कर सकते हो यदि आप सिंगल इन्सान हो तो भी आप काम कर सकते हो

चूड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए एक भट्टी जो की बनती हैं लकड़ी से उसके बाद में आपको एक चुल्ला सेट करना पड़ता है जो भट्टी के अंदर सेट होता है, चलो आओ मैं आपको पूरा प्रोसेस समझाता हूँ लाख की चूड़ियां कैसे बनती है और आप भी बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हो,

Bangles Material

मैटेरियल की बात करें तो दोस्तों सबसे पहले इसमें एक चपड़ी के नाम से सामग्री आती हैं यह लकड़ी की पॉलिश करने में भी काम में ली जाती है और एक आता है इसमें इंडोनेशिया बेर्जो फिर इन दोनों को एक चुल्ले यह पर कढ़ाई रखकर आग के ज़रिए गर्म किया जाता है,

पहले ये कठोर होते हैं उसके बाद में यह आग की वजह से लिक्विड हो जाते हैं उसके बाद इसमें एक पाउडर मिलाया जाता है यह तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद दे यह ज़मीन पर उतारा जाता है नीचे उतारते टाइम बहुत ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि दोस्तों ये गर्म होता है और हाथ जलने का भी डर बना रहता है।

5-10 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद इनको एक गोल पत्थर की मदद से गुंदा जाता है पंद्रह बीस मिनट तक यह धीरे धीरे कठोर होने लगता है उसके बाद में इसको एक डंडे की तर आकार दिया जाता है और उसके बाद पानी से ठंडा कर दिया जाता है ये जो अभी बनकर तैयार हुआ है इसको नाम दिया जाता है लाख

यह है चूड़ियाँ की लाख

चूड़ियों का कलर

चूडियों कि हम जब भी बात करते हैं तो सबसे पहले कलर की बात होती है दोस्तों अब बात यहाँ पर ये आती है कि कलर कैसे बनाए जाते हैं तो कलर के लिए भी सबसे पहले चाहिए अपने को चपड़ी जो लाख बनाते हैं काम में ली थी।

अब यहाँ बारी आती है भट्टी की जो हमने लकड़ी की बनवाई थी सबसे पहले तो इसमें अपने को कोयले जलाने पड़ते हैं कोयले की मदद से चपड़ी को गर्म किया जाता है चलो समझते हैं कि कलर कैसे बनेगा अब कलर के लिए सबसे पहले तो हमे गुलाबी लेना पड़ेगा यह गुलाबी दोस्तों एक पाउडर के रूप में कलर आता है जो मार्केट में आसानी से मिल जाता है (कछुआ छाप)

आपको बता दे कि गुलाबी से ही लाल कलर,महरून,पिंक कलर यह सब तैयार होते हैं, सबसे पहले हम बात करते हैं लाल कलर की तो लाल कलर तैयार करने के लिए चपड़ी में गुलाबी डालना पड़ता है उसके बाद दोस्तों पेवडी और वो तीनों को मिक्स करने के बाद लाल कलर तैयार हो जाता है, लाल कलर को हमेशा शुभ कलर माना जाता है और दुल्हन भी विवाह के टाइम में लाल चूड़ा पहनती है

चूड़ियाँ कैसे बनाई जाती है

चूड़ियाँ बनाने के लिए लाख तैयार है और कलर भी दोस्तों अब जो चूड़ियाँ बनायी जाती है वह भट्टी की मदद से ही बनाई जाती है पट्टी के अंदर जले हुए कोयले और दो लोहे की सिले जो हर टाइम गर्म रहती हैं क्यों की लाख की चूड़ियाँ कोयले के बिना नहीं बनती।सबसे पहले लाख को गर्म किया जाता है उसके बाद कलर को गर्म करके लाख के ऊपर लगाया जाता है, उसके बाद चूड़ियों की कटाई होती हैं फ़ोटो में आप देख पा रहे हो की यहाँ दो ही लोग काम कर रहे हैं

चूड़ियाँ बनते हुए

ये जो आप देख रहे हो यहाँ पर चूड़ियों की कटाई हो रही हैं ऐसे बैंगल्स का काम कर के आप भी कमा सकते हो महीने के लाखों रुपये दोस्तों काम थोड़ा सा मेहनती है लेकिन इसमें पैसा बहुलता है मैंने इस काम को लगभग 8 साल किया है, बैंगल्स का कारोबार करके में लाखों रुपया कमा कर सोशल मीडिया पर आ गया, सोशल मीडिया के ज़रिए मैं आपको ये बात बता रहा हूँ,

बैंगल्स का काम कैसे सीखें

देखो काम सीखने के लिए आपको अपनी नज़दीकी शहर में जाना होगा वहाँ पर कोई भी बैंगल्स की दुकान पर सम्पर्क करना पड़ेगा, बैंगल्स की दुकान पर हर समय कारीगर की आवश्यकता रहती है तो आप कारीगर के रूप में जाकर पाँच से छह महीने के भीतर पूरा काम सीख सकते हो, बड़े शहर जैसे जयपुर जोधपुर बीकानेर अलवर दिल्ली कलकत्ता हैदराबाद जैसे शहरों में होता है, और एक राजस्थान के अंदर लोहा गाँव है जहाँ दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बैंगल्स का काम होता है, वहाँ पर जाकर आप कारीगर के रूप में 10 पन्द्रह हज़ार रुपया कमा सकते हो और उसके बाद आप पूरा काम सिख कर अपना ख़ुद का बिज़नेस कर सकते हो,

आपको सबसे पहले तो किसी न किसी चूड़ी बनाने वाले कारीगर के पास जाना ही पड़ेगा क्योंकि पूरा नॉलेज लिए बग़ैर आप यह काम नहीं कर सकते, और ये काम कोई ऑनलाइन नहीं होता है आपको ख़ुद जाकर बात करनी पड़ेगी और ख़ुद से ही आपको सीखना पड़ेगा।

Bangles work from home-अपने घर पर काम करके कमा सकते हो लाख की चूड़ी से लाखों रुपये

हाँ दोस्त तो आप सही सुन रहे हो पैसा बहुत है इस काम में तो आज ही अपने कोई नज़दीकी शहर में जाकर कोई चूड़ी बनाने वाले से ज़रूर आप सम्पर्क करें काम सीखने के बाद आप हुए एक दिन में लगभग गए 8-10 हज़ार रुपया का काम कर सकते हो इसमें आपको लागत आएगी 3-4 हज़ार रूपये की, बैंगल्स की दुकान पर जाकर बोलना है कि मेरे को ये काम करना है तो आपको ख़ुशी ख़ुशी काम सिखाने में सहमत हो जाएगा और साथ ही में आपको महीने की सैलरी भी देगा,

मानो आपने काम सीख लिया तो आप अपने घर पर अपने भाई को चाचा को अपने दोस्त को सबको काम सिखा सकते हो और सब मिलकर काम करोगे तो मैं बता रहा हूँ दोस्त तो यक़ीन करो आप सच्ची में लाखों रुपये महीने के कमाओगे, और यह काम कभी बंद होने वाला नहीं है

क्योंकि औरतें हमेशा अपने हाथों में बैंगल्स पहनतीं इसको आप कंगन बोल दो या फिर बैंगल्स बोल दो या फिर चूड़ियाँ बोल दो।

Bangles Full Detail
  • चूडी बनाने के लिए चाहिए-भट्टी
  • चूड़ी बनाने के लिए चाहिए- लोहे की सिले
  • चूड़ी बनाने के लिए चाहिए- बेरजा ओर चपड़ी
  • चूडी बनाने के लिए चाहिए- रिंग
  • चूड़ी बनाने के लिए चाहिए-गुलाबी कलर
  • चूड़ी बनाने के लिए चाहिए- पेवडी
  • चूड़ी बनाने के लिए चाहिए-हता ओर शेलिया

और भी बहुत सारे सामान आते हैं वो आप काम सीखने जाओगे तब ही पता चलेगा, यह काम सर्दी गर्मी बारिश हर समय चलता रहता है काम चालू करने में कुल लागत आएगी आपको 15 से 20 हज़ार रुपये लेकिन पहले आपको पूरा नॉलेज लेना पड़ेगा।

पशुपालन Business

2 thoughts on “Bangles Work From Home-लाख की चूड़ी बनाकर कमाओ लाखों”

Leave a Comment