Animal Husbandry Business:पशुपालन कम पैसों में मोटा व्यापार

मोटा पैसा छापना है तो पशुपालन व्यापार करो

बहुत कम दाम में पशुपालन व्यापार शुरू कर सकते हैं 5000-10,000 रुपये लेकर आप बना सकते हो लाखों रुपया वो कैसे तो चलिए जानते हैं बकरी की बच्ची लगभग दो या तीन महीने की क़रीबन आपको मिल जाएगी 2000-3000 हज़ार रुपया के बीच में सबसे पहले आप चार पाँच बकरी की बच्ची ख़रीदिए और लगभग एक साल के अंदर गर्भवती हो जाती है और मेरे अनुभव के हिसाब से वो 1-4 बच्चे लेकर आती है

चलो हम मानकर चलते हैं एक बकरी के दो बच्चे तो चार बकरी के आठ बच्चे हुए फ़ीमेल है तो उसको आप घर पर रख सकते हैं फिर वो बड़ी बकरी बनेगी फिर वो बच्चे लेकर आएगी यदि बकरा है तो उसको आप बेच सकते हो मान लो चार Female है और चार Male है तो चार को अपने बेच दिया तो उनकी क़ीमत हो गई लगभग 10-15 हज़ार रुपया यदि आप अच्छा खिलाओगे क़ीमत बढ़ भी सकती है

बकरी से बचत और अपनी मेहनत

जो हमने चार बकरी ख़रीदने में पैसे लगाए थे वो भी अपने को मिल गए और अपने घर पर रह गई आठ बकरियाँ तो इनमें से चार तो छोटी बच्चियां और चार है बड़ी बकरियां उनकी अब क़ीमत होगी लगभग 8-10 हज़ार रुपया एक बकरी की इस हिसाब से अपना बिज़नस हो गया लगभग 50-60 हज़ार का।

अपने घर से लगी हुई राशि निकालने के बाद इस हिसाब से यह राशि हर साल दो गुना चार गुना आठ गुना बढ़ती जाएगी अब हम बात करेंगे लागत की इनको खिलाना क्या है सबसे पहले तो बकरी खुल्ले खेत में या फिर जंगल में चारा खाने जाती है दिन भर वह अपना पेट भर लेती है।

ख़र्चा क्या आया ज़ीरो सिर्फ़ अपनी मेहनत लगी जो बकरियों की देखभाल करने में कहीं कोई कुत्ता काट ना ले कोई चोर बकरी को उठाकर ना ले जाएँ, अब हम बात करेंगे जब बकरी बच्चे को जन्म देती है तो उस समय क्या खिलाना चाहिए यदि आपके घर में एक दो बकरी है तो आप उसको घर पर बच्ची हुई रोटियां भी खिला सकते हो क्योंकि बकरी की ज़्यादा खुराक नहीं होती है

यदि आपके घर में ज़्यादा बकरी है तो आप अनाज खिला सकते हो जो लगभग 1 कुंटल लेकर आओगे 2 हज़ार रुपये तक की क़ीमत पर वो अनाज यदि आपके घर पर पाँच बकरियां है तो लगभग यह मानकर चलो कि वो एक महीने तक अपना पेट आराम से भर सकती है।

पशुपालन देखभाल Detail

सबसे पहले तो एक व्यक्ति पूरे दिन देखभाल में लगा रहेगा और यदि बकरी के दो या फिर दो से अधिक बच्चे हैं तो कम से कम उस बकरी को आप में 15 दिन तक जंगल में लेकर नहीं जा सकते।उसको घर पर गुड खिलाएं मेथी खिलाएँ ज़्यादा से ज़्यादा अनाज उबालकर है खिलाएं ताकि वो अपने बच्चों के लिए दूध की पूर्ति कर सके।

और हाँ बच्चों के साथ साथ आप बकरी के दूध का भी व्यापार कर सकते हैं मान लो एक बकरी एक दिन में दो किलो दूध देती है तो एक किलो बच्चों के लिए छोड़ दो और एक किलो आप बेच सकते हो उसका भी आप अच्छा पैसा बना सकते हो। इसमें बच्चों की देखभाल भी अच्छी तरीक़े से हो जाएगी और आपका भी काम अच्छा चल जाएगा।

बकरी की नस्ल

बकरी की नस्ल की बात करें तो बकरी होती है अनेक नस्ल की जिसमें सबसे पॉपुलर नस्ल है पहाड़ी नस्ल यह बकरी क़रीबन दिन में 3 किलो तो दूध देती है और लगभग इसकी क़ीमत है 10-15 हज़ार रुपया

फ़ोटो वाली बकरी है देसी बकरी इसकी उम्र होती है लगभग 15 साल और ये बकरी भी आपको अच्छा ख़ासा प्रॉफिट दे सकती है इन बकरियों की ख़ास बात ये है कि यह लगभग दो अधिक बच्चे लेकर आती है। घर पर बच्ची दो रोटियों से ये पेट भर लेती है तो ज़्यादा देखभाल करने की भी आवश्यकता नहीं रहती है

Note-किन किन चीज़ों का ध्यान रखना है बकरी पालन करने के लिए सबसे पहले तो कुत्तों से सावधान रखना है उसके बाद उनके लिए कोई छोटी झोपड़ी या फिर पक्का मकान भी बना सकते हो ताकी बारिश धूप से बच सकें। और उनके स्थान की हर रोज़ अच्छे से साफ़ सफ़ाई भी करना बेहद ज़रूरी है।

यदि यह सब काम नहीं करेंगे तो ज़्यादातर बकरियां बीमार हो जाएगी और फिर उनकी मृत्यु होना शुरू हो जाएगी तो साफ़ सफ़ाई करने से कीड़े मकोड़े नहीं आते और बकरी की लंबी उम्र बनी रहती है।

पशुपालन में और क्या कर सकते हैं

पशुपालन में आप गाय भी रख सकते हो जो आपको छोटी बच्ची कहीं गलियों में घूमती फिरती भी मिल जाएगी उसको आप 2-3 साल तक अच्छा ख़ासा खिलाकर उससे आप दूध की प्राप्ति कर सकते हो दूध का व्यापार भी कर सकते हो और उस गाय को बेच भी सकते हो। गाय को अपने शास्त्रों के हिसाब से घर में शुभ माना जाता है कोई भी शुभ कार्य करते टाइम गोमूत्र काम में लिया जाता है तो आप सोचो कि गाय का दूध तो कितना पवित्र और कितना शक्तिशाली होगा

देशी गाय लगभग दिन का 10-15 किलो दुध देती है और एक किलो दूध की क़ीमत क़रीबन आज के टाइम में 50 रुपया है दूध न बेचकर आप दही बना सकते हो वैसे आप घी भी बना सकते हो जिसकी क़ीमत मार्केट में क़रीबन 1000 रूपये KG है

बकरी और गाय दोनों एक साथ रख सकते हैं

बकरी और गाय दोनों एक साथ बिलकुल रख सकते हो क्योंकि दोनों ही चारा खाती है और जंगल में अपना पेट भरने के लिए जाती है दोनों को साथ रखने में कोई दिक़्क़त नहीं होती, गाय और बकरी का प्रेम भी अच्छा होता है जैसे मान लो कि बकरी का दूध आप घर पर काम में ले रहे हो तो गाय का दूध आप बेच सकते हो और आप घी बनाकर बेचोगे तो आपको अच्छा व्यापार मिलेगा क्योंकि आज के टाइम में गाय का घी मिलना बहुत मुश्किल होता है

मानकर चलो आपके पास यदि 10 बकरी और दो गाय है तो आपको कहीं विदेश जाने की ज़रूरत नहीं है आप सालाना दो तीन लाख रुपया आराम से कमा सकते हो गाय और बकरी को एक साथ रखो मैं तो यही कहता हूँ आज से ही ये बिज़नेस चालू कर दो।

पशुपालन व्यापार सबसे ज़्यादा आज के टाइम में किसान लोग कर रहे हैं क्योंकि उनके पास खेत होता है और खेत में वो अनाज उगाते हैं वो अनाज बकरी गाय को खिलाकर अपना बिज़नस बढ़ते रहते हैं आपने देखा होगा किसान कभी किसी के पास जाकर नौकरी नहीं करता है क्योंकि वो अपना कारोबार ख़ुद से करता है।

किसान का बेटा या तो वो खेती करेगा या फिर वो सेना में जाने की रुचि रखेगा क्योंकि किसान का बेटा मज़बूत इंसान होता है जिसमें बहुत ज़्यादा ताक़त होती है वो ताक़त होती है सिर्फ़ और सिर्फ़ उन पशुओं की वजह से उनका दही दूध घी खाता है।

पशुपालन में भी मेहनत लगती है और मेहनत किसान खेत में करता रहता है तो उनके लिए यह काम करना कोई बड़ी बात नहीं है आम आदमी इस काम को जल्दी से नहीं कर सकता बाक़ी कोई भी काम करना कठिन नहीं होता यदि इंसान ठान लें कि मेरे को ये कारोबार करना है तो आराम से कर सकता है

यह कारोबार ऑनलाइन नहीं होता है तो किसी के बहकावे में मत आना किसी को एडवांस पैसा मत भेजना,पशुओं की डील ख़ुद जाकर करनी पड़ती है

1 thought on “Animal Husbandry Business:पशुपालन कम पैसों में मोटा व्यापार”

Leave a Comment