Poco M6 Plus : यह मोबाइल आपके बजट में फिट बैठेगा

हेलो दोस्तों केसे हो आप सभी आज ताऊजी न्यूज आपके लिए लेकर आया है 5G Mobile Under 15000 हजार के अन्दर वो भी बेस्ट परफॉर्मेंस और ज्यादा स्टोरेज, अच्छी कैमरा क्वॉलिटी के साथ और ये स्मार्टफोन लॉन्च किया है Poco Company ने वो भी अपनी “M” सीरीज का मॉडल इसकी कीमत और पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Poco M6 Plus

Poco M6 Plus Mobile Price ?

  • 6GB + 128GB ₹ 10,999/
  • 8GB + 128GB ₹ 11,999/

Poco M6 Plus Colour Options?

  • Misty Lavender
  • Ice Silver
  • Graphite Black

Specification:

ModelPoco M6 Plus
Display Size6.79″ (17.25cm)
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition
Battery5030 mAh
Camera Rear108MP + 2MP
Camera Front13MP
RAM6GB | 8GB
Storage128GB
Charging33W Fast Charger
Refresh Rate120Hz
FingerprintSide Finger Sensor
Operating SystemAndroid v14

डिसप्ले:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको डिस्पले साइज 6.79 ईंच (17.25cm) की LCD डिसप्ले टाइप दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की लगी हुई है। और इसकी स्क्रीन रेजुलेशन 1080*2400 px (FHD+) डिसप्ले दी गई है।

परफॉर्मेंस:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition का बेस्ट प्रोसेसर उपयोग किया गया है जिसमें साथ ही CPU Octa core का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 5030mAh की बैटरी दी गई है और इसमें आपको 33W Fast Charger साथ दिया गया है।

कैमरा:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लैंस और f/1.75 अपर्चर दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और f/2.4 अपर्चर के साथ दिया जाता है।

सेल्फी के लिए इसमें आपको आगे की तरफ 13 MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लैंस और f/2.45 अपर्चर दिया गया हैं।

स्टोरेज:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के लिए 128GB स्टोरेज दिया गया है और एक्सपेंडेबल मेमोरी 1 TB तक दी गई है। और इसमें आपको 6GB और 8GB RAM दी गई है।

फिंगरप्रिंट:

Poco M6 Plus मोबाइल में आपको सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगर सेंसर दिया गया है और साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर स्पोर्ट:

2 Years OS / 4 Years Security (estimate from the launch date)

Leave a Comment