Realme P3x : This Phone Under 15000

Under 15000 रियलमी मोबाइल कंपनी आज करने जा रही है आपने “P” सीरीज के दो न्यू मॉडल लॉन्च वो भी एक ही दिन में और Realme कंपनी का यह कहना है कि “P” सीरीज के जितने भी मॉडल है उनमें से ये दो मॉडल सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस वाले मॉडल होने वाले हैं। जिसमें ये दो मॉडल होने वाले हैं। Launching 18 February 2025

  • Realme P3 Pro 5G
  • Realme P3x 5G

Realme P3x 5G Mobile Price?

  • 6GB + 128GB ₹ 13,999/
  • 8GB + 128GB ₹ 14,999/

Realme P3x 5G Colour Variant?

  • Lunar Silver
  • Midnight Blue
  • Stellar Pink

Specifications:

ModelRealme P3x 5G
Display Size6.72″ (17.07cm)
ProcessorMediaTek Dimensity 6400
Battery6000mAh
Charging45W Super VOOC
Camera Rear50MP+ 2MP
Camera Front8MP
RAM6GB | 8GB
Storage128GB
FingerprintSide Finger Sensor
Water ResistanceIP69+IP68 Dust &Water Resistant
Operating SystemAndroid v15

Display:

Realme P3x 5G मोबाइल में आपको डिस्पले साइज 6.72 ईंच (17.07cm) की बेजल लेस विथ पंच होल डिसप्ले स्टाइल दी गई हैं जिसमें आपको रिफ्रेश रेट 120Hz की मिलेगी। और इसकी डिस्पले टाइप LCD की दी गई है। ओर इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 px (FHD+) ओर इसमें पीक ब्राइटनेस 950nits की इस्तेमाल किया गया है।

Performance:

Realme P3x 5G मोबाइल में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6400 का शानदार प्रॉसेसर उपयोग किया गया है ओर साथ ही इसमें CPU Octa-core का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा ग्राफिक्स Mali-G57 MC2 का दिया गया हैं।

Battery:

Realme P3x 5G मोबाइल में लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 6000mAh की बेस्ट बैटरी का उपयोग किया गया है। जो कि बैटरी टाइप Li-Polymer की है और इसके साथ ही 45W Super VOOC Charger दिया गया हैं।

Camera:

Rear Camera- Realme P3x 5G मोबाइल मैं आपको फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और f/1.8 अपर्चर साथ दिया गया हैं और सेकेंडरी कैमरा 2MP मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और f/2.4 अपर्चर साथ दिया गया हैं। और ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी हैं।

Front Camera – सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ 8MP मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर साथ दिया गया हैं।

Storage:

Realme P3x 5G मोबाइल मैं आपको इंटरनल मेमोरी स्टोरेज में आपको 128GB का स्टोरेज दिया गया हैं और 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्टेड है। और RAM 6GB और 8GB RAM मिलेगी।

Operating System:

Realme P3x 5G मोबाइल में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android v15 का उपयोग किया गया है और कस्टम UI Realme UI का दिया गया है।

In the Box:

  • Realme P3x 5G
  • Power Adaptor
  • USB Type -C Cable

Leave a Comment