Oppo Reno13 Pro Best Phone Under 50000: ओप्पो का बेस्ट फोन पूरी डिटेल देखिए

Oppo Reno13 Pro: नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए आज लेकर आए है Breaking News: OPPO मोबाइल कंपनी लॉन्च करने वाली अपना RENO Pro सीरीज का नया मॉडल 11 january 2025 को लॉन्च करेगी और वो भी अपने नए फीचर के साथ तो चलिए जानते है इस मॉडल की कीमत पर पूरी जानकारी। Oppo AI phone Oppo Reno13 Pro series

Oppo Reno13 Pro Best Phone Under 50000

  • Oppo Reno13 Pro Price:
RAMStoragePrice
12GB256GB49,999/
12GB512GB54,999/
  • Oppo Reno13 Pro colour:
  1. Plume Purple
  2. Graphite Grey
  • Full Specs:
ModalOppo Reno13 Pro
Display6.83 inch OLED display
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 8350
Operating SystemColorOS 15.0
Battery5800mAh
Charging80W Super VOOC
Rear Camera50MP+8MP+50MP
Front Camera50MP
RAM12GB
Storage256GB / 512GB
WaterproofIP69 Water &Dust Resistance
FingerprintYes, In-Display
Cover GlassCorning Gorilla Glass 7i
PanelAMOLED (Flexible)

Display:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल में डिस्पले साइज 6.83 इंच OLED डिसप्ले लगी हुई हैं जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया हैं। और पिक्सेल डेंसिटी 450PPI दिया है। और पैनल एमोलेड दिया है जिसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7I का उपयोग किया गया है। स्क्रीन रेजोल्यूशन FHD+ 1272×2800 पिक्सेल का है।

Camera:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए बहुत सारे न्यू फीचर दिए गए है जो फीचर हमको सिर्फ DSLR के बड़े बड़े कैमरा में मिलता है वो सारे फीचर इस स्मार्टफोन में मिलेगा। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें मैन कैमरा Rear Cemera -Wide Angle 50MP मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर के साथ ओर इसमें OIS Sony sensor IMX890 का लेंस दिया गया है और अल्ट्रा वाइड एंगल 8MP मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर दिया है। ओर टेलीफोटो 50MP मेगापिक्सल f/2.8 अपर्चर और 1G3P लेंस के साथ AF सपोर्टेड दिया है। और इसमें 120x डिजिटल झूम दिया है।

Front Camera – सेल्फी के लिए आपकी इसमें आगे 50MP मेगापिक्सल f/2.0 अपर्चर और AF सपोर्टेड साथ दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स साथ में है। 4K अल्ट्रा क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स भी दिया है।

Processor:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल में कंपनी की तरफ से बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्लेटफॉर्म दिया गया हैं। जिसमें NPU 780 का एडवांस AI प्रोसेसर साथ दिया है। इसमें ऑक्टा कोर का सीपीयू दिया गया हैं। और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 15.0 का उपयोग किया है।

Battery:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल ने बढ़िया बैटरी बैकअप के साथ इसमें 5800mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप दिया गया है। और इसके साथ ही 80W Super VOOC Charger साथ में दिया है। जो मोबाइल को 49 मिनट में 100% चार्जिंग कर सकता है। और इसमें AI मल्टी कूलिंग सिस्टम भी दिया गया हैं। चार्जर Type -C सपोर्ट दिया गया है।

Storage:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल में आपको RAM 12GB मिलेगा और स्टोरेज के लिए उसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेगा 256GB और 512GB का मिलेगा और RAM टाइप इसमें LPDDR5X@4266MHz 4×16bits का है।

Fingerprint:

Oppo Reno13 Pro मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट इन -डिस्पले सेंसर (In-Display) दिया गया है। और फेस डिटेक्शन अनलॉक सिस्टम भी साथ दिया है।

In the box:

  1. Phone
  2. Charger
  3. USB Data cable
  4. Sim ejector tool
  5. Quick Guide
  6. Safety Guidelines
  7. Protective Case

Leave a Comment