5G Mobile Under 10000 Motorola G35: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, देखें पूरी जानकारी

Motorola Mobile Company under 10000 5G Mobile: मोटरोला कंपनी लेकर आई है 5G मोबाइल वह भी 10000 के अंदर-अंदर सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता स्मार्टफोन तो चलिए आपको बताते हैं कि कोनसा मॉडल है। कीमत और इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Motorola G35 5G Mobile Price ?

  • Moto G35 5G :9,999/

मोटरोला कंपनी ने 10000 की कम बजट में सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस मोबाइल की कैमरा और बैटरी क्वालिटी बहुत शानदार है। Moto G35 5G को भारत में 10 दिसंबर 2024 को लांच किया गया था। इसके सबसे पहले शुरुआत अगस्त में कुछ यूरोपियन बाजारों से शुरू हुई थी।अभी मोबाइल हमारे भारत में उपलब्ध है।

  • Moto G35 5G Specifications
ModalMoto G35 5G
Price9,999
Ram4 GB
Memory128 GB
Battery5000mAh
Charging18W , Fast Charge
Display6.72 inches (17.07cm)
ProcessorUnisoc T760
Launch date10 December 2024
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP
Operating SystemAndroid v14
CPUOcta core (2.2 GHz , Quad core, Cortex A76 + 2GHz Quadcore, Cortex A55)
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v5
Refresh Rate120Hz
Weight185 grams
AudioDolby Atmos
FingerprintYes ,Side Sensor
  • Colour Options :
  1. Leaf Green
  2. Guava Redmi
  3. Midnight Black
  • Display :

Under 10000 Price वाले Moto G35 5G मोबाईल में डिसप्ले साइज 6.72 इंच है , फूल एचडी+ (1080×2400) रेजोल्यूशन और आई पी एस एलसीडी टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 प्रोटेक्शन दी गई हैं 400 निट्स ब्राइटनेस है, (HDR10) एच डी आर 10 स्पोर्ट है।

  • Battery :

Moto G35 5G मोबाईल में लंबे समय तक बैकअप देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई हैं, साथ ही आपको इसमें बैटरी सेवर मोड तथा पावर सेविंग मोड, लो पावर मोड दिया जाएगा।

  • Charging :

Moto G35 5G मोबाईल में (USB-C)यूएसबी – सी टाइप चार्जिंग दिया गया है, और 18W Fast फास्ट चार्जिंग है, जो लगभग 2 घंटे में मोबाइल को 100% चार्ज कर देता है।

  • Processor

Moto G35 5G स्मार्टफोन में Unisoc T670 का प्रोसेसर लगाया गया हैं। और Octa core processor साथ ही 2.0 GHz क्लॉक स्पीड के साथ है।

  • Memory :

Moto G35 5G मोबाईल में RAM 4GB LPDDR4X के साथ 128 GB ROM स्टोरेज दिया है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 512GB तक है। और हमारी न्यूज़ News के मुताबिक भारत के अलावा बाकी कुछ देशों में इसका 6GB /128GB वैरियंट भी दिया है।

  • Moto G35 5G Camera:

Moto G35 5G मोबाईल में पीछे का कैमरा 50MP मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है, 8MP सेकेंडरी कैमरा है साथ ही LED flash एलईडी फ्लैश और ऑटो एच डी आर, नाइट मोड, पोट्रेट मोड, पैनोरमा मोड दिया है। सेल्फी के लिए आगे का कैमरा 16MP मेगापिक्सेल दिया गया है।

  • Operating System

Moto G35 5G मोबाईल मे ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v14 (Android v14) दिया है और साथ में Costomer UI – MY UX का उपयोग किया जाएगा। ओर इसमें Software Support का 1 साल OS और 2 साल सिक्योरिटी (estimate from the launch date)

Leave a Comment