Ration Card Se LPG Seeding: राशन कार्ड से गैस डायरी सिडिंग कैसे करें

Ration Card Se LPG Seeding: यदि आप एक बिपिएल राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आयी है अब राशन कार्ड से यदि आप LPG गैस सिलेंडर की डायरी को सिडिंग करते हैं तो आप को गैस सिलेंडर मिलेगा मात्र 450 रुपये में, जिसके लिए आपको अपने राशन कार्ड डीलर के पास जाकर गैस सिलेंडर डायरी और राशन कार्ड दोनों को सिडिंग करवाना होगा।

अब सरकार की ओर से एक नई योजना निकलकर आयी है जो भी परिवार ग़रीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन सभी को गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

Ration Card Se LPG Seeding

क्या आप भी अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे यापन कर रहे हैं तो आज ही नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर गैस सिलेंडर डायरी और अपना राशन कार्ड लेकर पहुँचे, राशन डीलर आपकी गैस सिलेंडर डायरी और राशन कार्ड को जोड़ेंगे जिससे सरकार को यह पता चल पाएगा कि हाँ यह एक पात्र व्यक्ति है फिर आपको गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपये में प्राप्त होगा।

यह योजना गरीब लोगों के लिए बहुत ज़्यादा लाभदायक साबित होती है, इस पूरी प्रक्रिया को सरकार की ओर से सिडिंग नाम दिया गया है। आपकी गैस सिलेंडर डायरी पर 18 या फिर इससे अधिक अंक लिखे होंगे जिसकी मदद से राशन कार्ड से LPG गैस सीडिंग हो पाएगी।

राशन कार्ड से एलपीजी सीडिंग करवाने की आखिरी तारीख क्या है

राशन कार्ड से एलपीजी की सेटिंग के लिए आप सभी को केवाईसी करवाने के लिए सरकार की ओर से 30 दिसंबर तक का समय रखा गया है इससे पहले पहले सभी राशन कार्ड धारकों को LPG ई-केवाईसी संपूर्ण रूप से पूरी करनी होगी इसके पश्चात ही आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Ration Card Se LPg Seeding Documents

राशन कार्ड सिडिंग और एलपिजी सिडिंग के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • राशन कार्ड
  • एलपीजी कनेक्शन डायरी
  • आधार कार्ड

Ration Card Se LPG Seeding Process

राशन कार्ड को एलपीजी की सेटिंग के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा ।
  2. राशन डीलर को गैस सब्सिडी केवाईसी हेतु बोलना हैं।
  3. साथ में आपको अपने राशन कार्ड की कॉपी ओर गैस सिलेंडर डायरी की कॉपी लेकर जानी हैं
  4. राशन डीलर मात्र दो मिनट में आपकी राशन कार्ड एलपीजी सिडिंग कर कम्पलीट कर देगा।
  5. फिर आपको अगले महीने से गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपये में प्राप्त होने लग जाएगा।

इस तरीके से आप आसान प्रक्रिया का पालन करके अपने राशन कार्ड के माध्यम से एलपीजी गैस डायरी को सिडिंग करवा सकते हैं इसके लिए आपको राशन डीलर को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है यह सरकार की ओर से बिलकुल फ्री हैं।

Not- इस पूरी प्रक्रिया को आप Off-line राशन डीलर की दुकान पर जाकर ही करवा सकते हैं इसके लिए सरकार ने अभी तक कोई भी पोर्टल चालू नहीं किया है यदि गूगल पर कोई आर्टिकल दावा करता है तो वो झूठा साबित होगा।

Leave a Comment