Bajaj freedom 125 CNG The World’s First Bike: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125

Bajaj Freedom CNG The World’s First Bike पूरी दुनिया में पहली बार लॉन्च हुई बजाज की CNG+Petrol बाइक जी हाँ दोस्तों विश्व में पहली बार ऐसा हुआ है जहाँ आपको मिल रही है सीएनजी + पैट्रोल मोटरसाइकिल वो भी 125 CC इंजन के साथ, हाल ही में हॉवर्ड पॉपुलर कम्पनी बजाज जिसने यह वेरिएंट लॉन्च करके भारत के इस खूबसूरत मार्केट में अपना दबदबा बनाया है, बाकी कम्पनियाँ चार्जर वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाती रह गई और बजाज ने अपना एक और नया धमाका मार्केट में लाकर खड़ा कर दिया है,

इस Bajaj Freedom CNG Bike मैं आपको CNG का दो लीटर का टैंक देखने को मिलेगा जो कि वैसे तो बहुत ही कम है लेकिन कंपनी ने बहुत ज़्यादा रिसर्च करने के बाद यह निर्णय लिया है,

Bajaj Freedom CNG Bike

दोस्त आप ये जो चित्र में CNG का टैंक देख रहे हो वो मात्र दो लीटर का टैंक दिया हुआ है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि केवल इसी दो लीटर के टैंक से यह बाइक के लगभग दे 220 किलोमीटर चलने वाली है, साथ ही जो कंपनी ने पैट्रोल का ऑप्शन दिया है उससे यह बाइक के करीबन 110 किलोमीटर चलेगी, बाइक को डिज़ाइन करते समय कम्पनी ने CNG टैंक को मोटरसाइकिल की जो सीट है उसके नीचे सेट किया है और साथ ही आपको पैट्रोल की टंकी भी अटैच में ही देखने को मिल जाएगी

Bajaj Freedom 125 Bike CNG & Petrol Tank Capacity

बजाज फ्रीडम 125 सी सी CNG बाइक, पैट्रोल प्लस CNG गैस के साथ उपलब्ध है ओर दोनों टैंक Bajaj Company ने दो-दो लीटर की Capacity वाले दिए हैं। CNG Tank की हम बात करें तो इसमें केवल दो ही किलो CNG गैस आ पाएगा जिससे यह बाइक करीबन 220 किलोमीटर तक चल पाएगी, वहीं दूसरी तरफ कम्पनी ने इस मोटरसाइकल में Petrol Tank की जो Capacity दी है वह केवल 2 लीटर की है इस टैंक में आप पेट्रोल पंप पर जाकर मात्र दो लीटर पैट्रोल डलवा सकते हो और इससे यह बाइक चलने वाली है क़रीबन 110 किलोमीटर तक, इस तरीक़े से बजाज कंपनी ने Bajaj Freedom 125 CC CNG बाइक की Tank Capacity बनायी है।

Bajaj Freedom 125 CC The World’s First Bike

बजाज फ्रीडम 125 CC सी एन जी बाइक यह एक ऐसी बाइक है जो दुनिया में पहली बार लॉन्च की गई है जिसमें दो फ़ीचर एक साथ दिए गए हैं एक तरफ तो आप पैट्रोल डलवाकर इस बाइक को आसानी से चला सकते हो, और साथ ही आप CNG गैस से भी इस मोटरसाइकिल को आसानी से चला सकते हो, बाकी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर पेट्रोल और डीज़ल की बाइकें बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ बजाज ने मौके पर बाजी मारते हुए CNG बाइक को भारत देश में लॉन्च करके कस्टमरो का दिल जीत लिया है।

इस मोटरसाइकिल को आप एक बटन के साथ CNG या फिर पैट्रोल वाले ऑप्शन पर कर सकते हैं, मानकर चलो यदि आपने दो लीटर पैट्रोल डलवाया है और वह पैट्रोल इस बाइक में ख़त्म हो गया तो आप एक बटन के साथ CNG वाले ऑप्शन को चालू करके और सीएनजी गैस के माध्यम से इस बाइक को लंबे सफर तक चला सकते हैं, कंपनी ने दावा किया है कि आप CNG और पैट्रोल के माध्यम से इस बाइक को क़रीबन 350 किलोमीटर से भी अधिक चला पाओगे,

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Top Speed

  • बजाज फ्रीडम 125 CNG सिंगल सिलेंडर इंजन का पवार आउटपुट 9.4 बीएचपी ओर 9.7 एन एम है
  • सीएनजी से चलने पर इस बाइक की अधिकतम गति 90.5 प्रति घंटा कंपनी द्वारा बतायी गई है।
  • और इस बाइक को यदि आप पेट्रोल पर चलाते हो तो अधिकतम गति इस बाइक की 93.4 देखने को मिलती है।
  • कंपनी द्वारा अधिकतम गति बतायी गई है वह सड़क पर निर्भर करेगी थोड़ी ज़्यादा या फिर कम भी हो सकती है।
  • यह सड़क वाली बात CNG और Petrol दोनों में लागू होती है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price in India

इस Bajaj Freedom 125 Bike की क़ीमत हमारे भारत देश में ₹ 95,000/- रुपये रखी गई है जो कि इस बाइक के लिए यह कीमत वाजिब है। भारत में भी अलग-अलग राज्य के हिसाब से यह जो क़ीमत है वह ऊपर नीचे हो सकती है क्योंकि जो बाइक को इधर-उधर भेजने का ख़र्चा वह कम या फिर से अधिक हो सकता है इस वजह से थोड़ी बहुत क़ीमत में चेंज देखने को राज्य के हिसाब से मिल सकता है। और कंपनी ने इस बाइक को फ़ाइनेंस करने की भी सुविधा दी है तो आप बहुत ही कम दाम देकर इस बाइक को अपने घर लेकर आ सकते हो और आगे का जो पैसा है वो आप किस्तों में कंपनी को चुका सकते है।

BAJAJ FREEDOM 125 CNG WORDS FIRST BIKE

इस क़ीमत में आपको यह बाइक देखने को मिलेगी जो आप चित्र में देख सकते हैं लुक की हम बात करें तो कंपनी द्वारा बहुत ही शानदार बनाया गया है। और कंपनी ने अपने ग्राहकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस मोटरसाइकिल की क़ीमत को Decide किया है जो एकदम ही वाजिब है ओर ग्राहक को बाइक लेने में कोई ज़्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आसानी से इस बाइक को ख़रीद सकता है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Full Details

  • इंजन – MAX POWER 9.3 BHP @ 8000 RPM 125CC
  • कलर – ( 1. कैरिबियन + ब्लू ) ( 2. ऐबोनीब्लैक + ग्रे ) ( 3. पेवटरग्रे + ब्लैक ) ( 4. रेसिंग + रेड ) ( 5. साइबर + रेड )
  • वजन – 148 KG
  • कीमत – ₹ 95,000
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी – 2 लीटर सीएनजी और 2 लीटर पैट्रोल
  • मॉडल – बजाज फ्रीडम 125 CNG 2024
  • हाइट – 825 mm
  • कम्पनी – बजाज
  • माइलेज CNG – प्रति 1 किलो CNG 110 किलोमीटर
  • माइलेज पेट्रोल – प्रति एक लीटर 55 किलोमीटर है।

FAQ

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक का माइलेज क्या है ?

Bajaj Freedom 125 CNG Bike का CNG माइलेज 110 किलोमीटर प्रति एक किलो CNG गैस का है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल के माध्यम से चलने से यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति एक लीटर पेट्रोल से चलने वाली बाइक है।

Leave a Comment