Will Free Seed BE Given To Farmers : किसानों को मिलेगा खेती के लिए फ्री बीज

Will Free seed Be Given To Farmers : किसान भाइयों के लिए सरकार लेकर आई है खुशखबरी खेती के समय अब किसानों को मिलेगा बीज बिलकुल फ्री, नमस्कार दोस्त तो आज मैं आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके तहत भारत के सभी किसानों को अनाज उगाने के लिए उस अनाज का जो बीज होता है वो सरकार बिलकुल फ्री देगी। वैसे तो सरकार हर दिन Farmer के लिए कोई ना कोई नई स्कीम लेकर आती रहती है, लेकिन इस बार बारिश का मौसम शुरू होते ही केन्द्र सरकार ने एक बड़ी अपडेटेड किसानों के हित में निकाली है

इस सरकारी योजना के तहत में किसान भाइयों को मिलेगा मूँग, मोठ, बाजरा, आदि का फ्री बीज जो किसानों को खेती करते वक़्त पैसे देखकर खरीदना पड़ता था वहीं बीज अब सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बिलकुल मुफ़्त देगी, वैसे तो सरकार आजकल किसानों को भगवान मानने लगी है इसलिए किसानों के हित में बड़ी बड़ी योजनाएं लेकर आती है और उन योजनाओं का लाभ हमारे भारत देश के किसान भाई उठाते हैं।

Will Free Seed

  • Will Free Seed प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई इस सरकारी योजना के तहत में किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
  • जो कि किसानों को खेती करते समय काम आएगा।
  • यह फ्री का बीज आपको अपनी ज़मीन के हिसाब से दिया जाएगा।
  • फ्री का बीज प्राप्त करने के लिए आपको अपने गाँव के सरपंच से मिलना होगा।
  • फ्री बीज के लिए गाँव की पंचायत मे कैंप भी लगाया जाता है।
  • कैंप के दौरान आपको फॉर्म दिया जाता है वह भरने के बाद आपको फ्री का बीज मिल पाएगा।

Will Free Seed Be Given To Farmers Documents

  1. सबसे पहले तो आवेदक का आधार कार्ड चाहिए
  2. फ्री बीज के लिए आवेदन पत्र की आवश्यकता है
  3. किसान के खेत की जमाबंदी चाहिए
  4. आवेदक का जन आधार कार्ड
  5. और किसान का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  6. और आपके मोबाइल में रिचार्ज होना अतिआवश्यक है क्योंकि वेरीफिकेशन के टाइम आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसके बाद ही आपको फ्री बीज दिया जाएगा।

Will Free Seed Farmer Eligibility

Will Free Seed Farmer Eligibility – सबसे पहले तो किसान हमारे भारत देश का निवासी होना चाहिए, वह किसान सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए जो खेतीबाड़ी करता हो ओर सच्च में एक Farmer हो, ऐसे लाभार्थी किसानों को सरकार Benefit दे रही है, जो किसान आवेदन करने जा रहा है उसकी आयु भी कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। क्योंकि इससे कम आयोग का व्यक्ति खेतीबाड़ी का काम बिलकुल भी नहीं कर सकता इसलिए सरकार का यह मानना है कि 18 वर्ष से अधिक ही आयु वाला किसान को ही इस योजना के तहत में लाभ मिलेगा।

Will Free Seed Given To Farmers

फ्री बीज वाली सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भारत देश का हर एक किसान पात्र है, सबसे पहले तो आपको अपने ग्राम की पंचायत में जाना है वहाँ परे आपको बीज का स्टॉक आया हुआ मिलेगा। ग्राम पंचायत में बैठे ग्राम सेवक जी से आप को जाकर मिलना पड़ेगा फिर आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना है उस आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी भरनी है।

फॉर्म भरते समय आपको एक जरूरी बात ध्यान में रखनी है वहाँ पर आपको पूछा जाएगा बीज का नाम तो उस समय जो भी आपको बीज प्राप्त करना है उस बीज का नाम ध्यान से भरे जैसे आपको बाजरा चाहिए या फिर मूंग आदि ऑप्शन आपको उस फॉर्म में देखने को मिलेगा। और एक किसान केवल एक ही बार बीज प्राप्त कर सकता है एक साल के अंदर बार बार नहीं प्राप्त कर सकता, इस तरीक़े से आप सरकारी योजना के माध्यम से फ्री बीज प्राप्त कर सकते है।

Not – फ्री बीज प्राप्त करने के लिए आपको कोई भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है और न ही किसी ऑनलाइन के चक्कर में पड़े क्योंकि यह योजना केवल ग्राम पंचायत में आती है।

Leave a Comment