Khadya Surksha Yojana e-KYC Update नया अपडेट
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्य विभाग द्वारा नया अपडेट जारी किया गया है, अब खाद्य सुरक्षा योजना से मिलने वाले फ्री राशन गेहूं प्राप्त करने के लिए आपको आधार के माध्यम से ई-केवाईसी करवानी होगी, यह आधार ई-केवाईसी जिनके नाम राशन कार्ड में जुड़े हैं उन सभी सदस्यों की होगी और जो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन प्राप्त कर रहे हैं,
मतलब आपके परिवार में जितने भी सदस्य हैं जो फ्री राशन प्राप्त कर रहे हैं, उन सभी सदस्यों की आधार केवाईसी होगी तब जाकर आपको लाभ मिल पाएगा। नई सरकार बनते ही नई सूची जारी कर दी है अब देश के सभी फ्री राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को आधार केवाईसी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत करवानी पड़ेगी, इससे ये होगा की जो लोग गलत तरीके से इस योजना का फायदा उठा रहे थे ई-केवाईसी के बाद उनको सूची से बाहर करे देगी सरकार,
और जो लोग सही है उनको इस योजना के तहत सरकार फायदा देगी इसलिए प्रदेश की सरकार ने यह ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की है। अब आप लोगों को यह जानना है कि ये ई-केवाईसी क्या होती है। और ये ई-केवाईसी कौन करेगा आज हम इसकी परिभाषा और प्रक्रिया समझाएंगे।
Khadya Surksha Yojana e-KYC ( ई–केवाईसी क्यो होगी )
फ्री राशन योजना के तहत सरकार द्वारा आधार ई-केवाईसी के माध्यम से जो लोग गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं उनको सरकार बाहर करेगी। परिवार के सभी सदस्य जो राशन कार्ड से जुड़े हुए हैं और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ही गेहूं प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे सभी सदस्यों की सरकार जाँच करते हुए आधार के माध्यम से ही e-kYC वेरिफ़िकेशन करेगी, यह आधार केवाईसी जिन सदस्यों की सफलतापूर्वक पूरी हो जाएंगी उनको इस योजना के तहत फ्री राशन गेहूं मिलता रहेगा,
और जिन लोगों कि यह ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी वह लोग सरकार की नजर में गलत और फ्रॉड साबित हो जाएंगे इसलिए सरकार उनका नाम इस योजना से हटा देगी। इस सरकारी योजना की यानी खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख सरकार द्वारा 30 जून 2024 रखी गई थी, अब इसको 30 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है,
प्रदेश की जनसंख्या ज़्यादा होने के कारण यह तारीख आगे बढ़ायी गई है अब आप आराम से दिसंबर माह तक जाकर अपनी आधार ई-केवाईसी करवा सकते हो।
खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी बड़ी अपडेट
सरकार फ्री राशन योजना यानी कि खाद्य सुरक्षा योजना में राजस्थान राज्य की सभी लाभार्थियों को आधार केवाईसी दिसंबर माह तक करवानी होगी क्योंकि योजना में बहुत से गलत लाभार्थी फायदा प्राप्त कर रहे हैं और योजना में कुछ ऐसे राशन कार्ड है
जिनके के लाभार्थी इस दुनिया में मौजूद नहीं है फिर भी उनके का नाम चल रहा है और उनके नाम का इस योजना के तहत फ्री राशन उठाया जा रहा है। इसलिए सरकार चाहती है कि इन सबकी ई-केवाईसी हो जाएगी तो जो गलत लाभार्थी है उनको इस योजना के बाहर कर दिया जाएगा फिर उन लोगों को फ्री का राशन नहीं मिल पाएगा, इसलिए फ्री राशन केवाईसी शुरू की गई है।
सरकार की नजर में बहुत सारे ऐसे परिवार भी सामने निकलकर आए हैं जिनके सदस्य अब इस दुनिया में मौजूद नहीं रहे फिर भी उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में रजिस्टर है, और उन परिवार वालों ने अभी तक उनका नाम नहीं कटवाया है और धोखा धड़ी से सरकार द्वारा उनके नाम का फ्री राशन गेहूं प्राप्त कर रहे हैं,
ऐसे सदस्य हैं वो केवाईसी के बाद अपने आप ही इस योजना से दूर हो जाएंगे क्योंकि जो इंसान मौजूद नहीं होगा वो ई-केवाईसी नहीं करवा पाएगा तो सरकार की नजर में वह इंसान गलत साबित होगा। और उनका नाम राशन कार्ड से ऑटोमैटिक ही कट जाएगा फिर उनके नाम का कोई भी फ्री राशन सरकार के द्वारा नहीं मिलेगा
Khadya Surksha Yojana Aadhar e-KYC 2024
देखो खाद्य सुरक्षा योजना की आधार केवाईसी सरकार के द्वारा करवाई जाएगी जो राशन डीलर के माध्यम से पोस मशीन पर होगी, इस योजना से जुड़ें व्यक्ति को फ्री राशन प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी राशन डीलर के पास अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जाना होगा, और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवानी होंगी। यह केवाईसी केवल उचित मूल्य की दुकान पर राशन डीलर के माध्यम करवानी होगी। बाकी आप लोग किसी अन्य दुकानदार के पास जाकर केवाईसी के नाम पर फालतू का पैसा मत देना।
यदि आपके परिवार का कोई सदस्य बहार काम करने के लिए गया हुआ है तो उनको अपने गाँव में आकर केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है वह व्यक्ति राजस्थान के किसी भी कोने में या फिर भारत के किसी भी कोने में बैठा है तो वह नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करवा सकता है, और ये भी कोई जरूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य एक ही राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी करवाए मतलब यह ई-केवाईसी आधार कार्ड के माध्यम से होगी और फिंगर प्रिंट लगाए जाएंगे तो आप कहीं पर भी अलग-अलग जगह पर जाकर KYC करवा सकते है।
FAQ
- राशन कार्ड यानी खाद्य सुरक्षा योजना की ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे होगी ? खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी आपको उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ही करवानी पड़ेगी यह केवाईसी ऑनलाइन नहीं होती है।
- खाद्य सुरक्षा योजना की ई-केवाईसी कब तक करवा सकते है ? खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 30 जून 2024 थी, लेकिन अब बढ़ाकर 30 दिसंबर 2024 तक आप फ्री राशन योजना की ई-केवाईसी करवा सकते है।
