15 Died Due to Cold in Uttar Pradesh: ठण्ड की वजह से 24 घंटे में 15 लोगों की मौत

इस बार हमारे भारत देश के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में ज़्यादा बर्फ़बारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड की बढ़ोतरी हुई है। ब्रेकिंग न्यूज सामने निकलकर आयी है, कि मौसम विभाग ने भारत देश के 10 राज्यों में अलर्ट जारी किया है: दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,राजस्थान,उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे शहरों में आगामी 10 दिनों तक ज़्यादा ठण्ड होने की संभावना है।

दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धुंध होने की वजह से 100 से अधिक Flights अपने निर्धारित समय से लेट हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता, पटना और श्रीनगर से आने वाली कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई है। लखनऊ में तो 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से एयरपोर्ट पर पहुँची है।

कोलकाता में ज़्यादा धुंध होने की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट्स को नागपुर और रायपुर डारेक्ट करना पड़ा है। इसके अलावा भारत देश की राजधानी दिल्ली में सुबह बारिश होने की वजह धुंध ज़्यादा हो गयी तो 10 ट्रेनें को लेट किया गया।

और कानपुर के रेलवे स्टेशन पर तो 93 से भी अधिक ट्रेनें 11 घंटे तक लेट हुई जिसकी वजह से यात्रियों को काफ़ी ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।

15 Died Due to Cold In Up: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ज़्यादा ठण्ड बढ़ रही है और हर दिन धुंध आने की वजह से लोगबाग बाहर निकलने से घबरा रहे हैं, उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड की वजह से पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है।

धोरी की धरती राजस्थान में सोमवार से तापमान तेज़ी से गिरने की संभावना है। दिन-रात का टेम्परेचर 2-3 डिग्री C गिरने की संभावना मौसम विभाग ने बतायी है।राजस्थान में कोल्ड वेव का भी असर रहने वाला है।

मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से तेज ठन्डे दिन फिर से शुरू होने वाले हैं। 10 जनवरी तक राज्य के अधिकतर ज़िलों में बारिश की संभावना बतायी गई है।

School are closed Due To Cold: तेज़ ठण्ड होने की वजह से भारत देश के कई राज्यों में पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों को अवकाश बताया गया है। राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 11 जनवरी तक खोलने के लिए मना किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर जैसे इलाकों में भी स्कूलों की छुट्टी को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *