बॉलीवुड स्टार कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF महिला जवान ने कसकर मारा थप्पड़ कंगना के साथ हाथापाई करने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया है थप्पड़ मारने के मामले को लेकर कुलविंदर कौर का बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कंगना की तरफ़ से किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिए थे उनसे वह आहत थी। वहीं दूसरी तरफ़ कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात महिला जवान ने थप्पड़ मारा और साथ में मेरे को गाली भी दी।
कंगना चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से विस्तारा एयरलाइन की फ़्लाइट UK707 से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए जा रही थी, इसी दौरान एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक करते समय कंगना की कुलविंदर कौर से कहासुनी हो गई। कंगना ने उसके खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराते हुए नौकरी से हटाने की माँग की है।
बॉलीवुड स्टार कंगना का वीडियो आया सामने
कंगना रनोट घटना घटित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया उन्होने बताया कि मेरे पास से बहुत सारे फ्रेंड्स कॉल आ रहे हैं। मैं आप सबको इस विडियो के माध्यम से बताना चाहती हूँ कि मैं फ़िलहाल एकदम सैफ़ और सुरक्षित हूँ। और आज मेरे साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हादसा हो गया, एयरपोर्ट पर तैनात महिला जवान ने मेरे को गालियां देना शुरू कर दिया।
कंगना ने बताया कि वो महिला किसान आंदोलन के रिपोर्टर है उस महिला ने साइड से आकर मेरे मुँह पर थप्पड़ मार दिया। उन्होंने बोला कि मैं तो सुरक्षित हूँ लेकिन पंजाब में बढ़ रहे हैं उग्रवाद और आतंकवाद को कैसे भी करके रोकना होगा।
स्टेटमेंट दिया था कंगना ने किसान आन्दोलन को लेकर उससे नाराज़ थी महिला
यह थप्पड़ मारने वाली घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे की है सिक्योरिटी चैट के दौरान कंगना से भिड़ जाती है एक महिला जवान है और बात बढ़ते बढ़ते आख़िर तक वो थप्पड़ मार देती है बॉलीवुड स्टार कंगना को। कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला उसके किसान आंदोलन में दिये हुए बयान से नाराज़ थी। मामले के बाद कुलविंदर कोर को कमांडेंट कमरे में बिठा रखा है और दूसरी तरफ़ कंगना पहुँच गई है दिल्ली।
कंगना को थप्पड़ मारा उस कुलविंदर कौर ने बताया कि कंगना ने एक बयान में बोला था की सौ सौ रुपये के लिए किसान आंदोलन में आकर बैठ जाते हैं। लेकिन मेरे को दुख जब हुआ जब मैंने ये बात सुनी और उस समय आंदोलन में मेरी माँ भी मौजूद थी।
कंगना ने किसानों की तुलना में खालिस्तानी और आतंकवादियों से की
बॉलीवुड स्टार कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई सारे बयान दिए थे आन्दोलन में बैठे किसानों की तुलना उन्होंने आतंकवादियों से की थी। बॉलीवुड की जानीमानी स्टार कंगना ने एक पोस्ट के दौरान लिखा था,खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे। लेकिन हम लोगों को एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं बोलना चाहिए।
इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने जूते के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितने भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की क़ीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया था लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दी है,इनको वैसा ही गुरु चाहिए
बॉलीवुड एक्टर खन्ना ने कई बार किसान आन्दोलन को लेकर बयान दिए हैं किसानों को कड़वा लगने की वजह से पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत से भी सोशल मीडिया पर तिखी बहस हो गई थी।
किसान सम्मानित करेंगे कुलविंदर को
रिपोर्ट के मुताबिक़ बॉलीवुड स्टार कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली महिला कुलविंदर को किसान सबके साथ मिलकर सम्मानित करेंगे।बताया जा रहा है कि कुलविंदर खुद एक किसान की बेटी है।
Leave a Reply